e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4b2e0a482e0a495e0a4be e0a4aae0a4b0 e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a581e0a4b2
e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4b2e0a482e0a495e0a4be e0a4aae0a4b0 e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a581e0a4b2 1

हाइलाइट्स

श्रीलंका पर केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
DMK, AIADMK की श्रीलंका में हस्तक्षेप की मांग
DMK, AIADMK ने श्रीलंका में तमिल आबादी का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली. पड़ोसी देश श्रीलंका के मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक संकट के मुद्दे पर पर चर्चा करने के लिए भारत सरकार ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का फैसला किया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सर्वदलीय बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को श्रीलंका संकट के ताजा हालात के बारे में जानकारी देंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सभी पार्टियों की एक बैठक में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने मांग की कि भारत श्रीलंका के संकट में हस्तक्षेप करे. DMK और AIADMK दोनों ने श्रीलंका के संकट खासकर देश की तमिल आबादी की स्थिति का मुद्दा उठाया. श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में तमिलों की आबादी बहुत ज्यादा है.

सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए द्रमुक नेता टी.आर. बालू और अन्नाद्रमुक नेता एम. थंबीदुरई ने अपने-अपने दलों की मांग दोहराई. जबकि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि वित्त और विदेश मंत्रालयों द्वारा 19 जुलाई की शाम को संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन इस मामले पर एक ब्रीफिंग तय की गई है. इस ब्रीफिंग में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदनों के नेता शामिल होंगे.

श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराया, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर ईंधन की बिक्री पर लगी रोक

READ More...  ब्र‍िटेन की होम म‍िन‍िस्‍टर के प‍िता की गोवा में दो प्रॉपर्टी, जाली दस्‍तावेजों के जर‍िए अवैध कब्‍जा, SIT ने दर्ज क‍िया मामला

गौरतलब है कि भारत ने पहले ही श्रीलंका को आश्वासन दिया है कि वह अभूतपूर्व राजनीतिक संकट और आर्थिक उथल-पुथल के बीच देश में लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार का समर्थन करना जारी रखेगा. भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने शनिवार को मुलाकात के दौरान श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को यह आश्वासन दिया. ये मुलाकात अध्यक्ष अभयवर्धने द्वारा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे को स्वीकार करने के एक दिन बाद हुई.

Tags: Aiadmk, DMK, Sri lanka

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)