e0a4b6e0a58de0a4b5e0a587e0a4a4e0a4be e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a4a8e0a587 fathers day e0a4aae0a4b0 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सदी के महानायक होने के साथ-साथ उन चुनिंदा सीनियर एक्टर में से एक हैं, जो सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर काफी एक्टिव रहते हैं. आज फादर्स डे (Father’s Day 2022) है, तो उनकी प्यारी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने अपने पापा के साथ सुपर क्यूट तस्वीर साझा कर बिग बी को विश किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने एक बेहद खास कैप्शन लिखा है, जिसको देखने के बाद उनके भाई यानी एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं सके.

श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने खास अंदाज में अपने पापा यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. श्वेता बच्चन अपनी और अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बिग बी हंसते हुए अपनी बेटी के कंधे पर सिर रखकर बैठे हैं और श्वेता मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रही हैं.

ट्विस्ट के साथ लिखा कैप्शन
इस खास तस्वीर के साथ श्वेता ने अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग के साथ ट्विस्ट देते हुए कैप्शन लिखा- ‘रिश्ते में तो सिर्फ मेरे…. लगते हैं. हार्ट इमोजी के साथ श्वेता ने दो हैशटैग्स भी दिए #fathersday #girldad.

Father's Day 2022, Shweta Bachchan, Amitabh Bachchan, Shweta Bachchan Post on Fathers Day, Shweta Bachchan share Post with dad Amitabh Bachchan iconic dialogue, Abhishek Bachchan reacts on Shweta Bachchan Post, Social Media, Viral News, श्वेता बच्चन, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, फादर्स डे

श्वेता बच्चन नंदा का पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
श्वेता की इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी काफी कॉमेंट कर रहे हैं. बेटी का पोस्ट देख अमिताभ बच्चन ने कॉमेंट कर लिखा- ‘लव यू मामा’ इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी और लाल गुलाब वाली इमोजी भी बनाई है. पोस्ट देख भाई अभिषेक बच्चन भी खुद को रोक न सके. उन्होंने कॉमेंट में स्पेलिंग लिखते हुए सिर पकड़ने वाली इमोजी शेयर की है.

READ More...  Atrangi Re Review: 'अतरंगी रे' में कहानी में टकराव से ही नाइंसाफी कर दी है

यूजर्स लुटा रहे हैं प्यार
सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-‘बेटियां ही पिताओं को सबसे लंबी मुस्कान देती हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिसके पापा लंबे उसका भी बड़ा नाम है.’

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के पिता हैं. श्वेता जहां नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा की मां हैं, वहीं अभिषेक बच्चन आराध्या बच्चन के पिता हैं.

Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan, Father Day, Shweta bachchan nanda

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)