e0a4b8e0a482e0a4a6e0a4bfe0a497e0a58de0a4a7 e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a580 e0a4b8e0a588e0a4abe0a581e0a4b2e0a58de0a4b2e0a4bee0a4b9
e0a4b8e0a482e0a4a6e0a4bfe0a497e0a58de0a4a7 e0a486e0a4a4e0a482e0a495e0a580 e0a4b8e0a588e0a4abe0a581e0a4b2e0a58de0a4b2e0a4bee0a4b9 1

हाइलाइट्स

यूपी एटीएस के मुताबिक मोहम्मद नदीम के जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान जैसे आतंकी संगठनों से संबंध हैं.
नदीम और सैफुल्लाह आपस में संदिग्ध संदेशों का आदान प्रदान करते थे.
नदीम और सैफुल्लाह मुस्लिम युवकों को जेहाद के लिए भड़काकर आतंकी संगठन बनाने की फिराक में थे.

लखनऊ. सहारनपुर से गिरफ्तार मोहम्मद नदीम, कानपुर से गिरफ्तार हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह और आजमगढ़ से गिरफ्तार सबाउद्दीन उर्फ सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाऊ उर्फ दिलावर उर्फ बैरम खां उर्फ आज़ार बुधवार 17 अगस्त से एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेंगे. मोहम्मद नदीम और सैफुल्लाह 12 दिन के लिए औरजिस खूंखार आतंकी को यूपी एटीएस ने पकड़ा, आखिर क्या थे उसके मंसूबे? टारगेट जान रह जाएंगे हैरान सबाउद्दीन 10 दिन के लिए एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेगा.

कस्टडी रिमांड के दौरान नदीम और सैफुल्लाह के गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, कश्मीर के लोगों से संबंधों पर पूछताछ होगी. इन राज्यों में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर यूपी एटीएस छापेमारी भी कर सकती है. माना जा रहा है कि सैफुल्लाह और मोहम्मद नदीम को आमने-सामने बिठाकर एटीएस पूछताछ करेगी. दोनों आरोपियों से बरामद मोबाइल का डाटा फॉरेंसिक लैब से हासिल कर उस डाटा के आधार पर पूछताछ और बरामदगी भी कस्टडी रिमांड के दौरान हो सकती है.

ये भी पढ़ें… जैश-ए-मुहम्मद से जुड़ा खूंखार आतंकी यूपी से गिरफ्तार, 15 अगस्त से पहले देश को दहलाने की साजिश नाकाम

मोहम्मद नदीम के जैश-ए-मोहम्मद से संबंध
आपको बताते चलें यूपी एटीएस के मुताबिक मोहम्मद नदीम के जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकी संगठनों से संबंध है तो वहीं नदीम और सैफुल्लाह आपस में संदिग्ध संदेशों का आदान प्रदान करते थे. शुरुआती पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि मोहम्मद नदीम और सैफुल्लाह मुस्लिम युवकों को जेहाद के लिए भड़का कर आतंकी संगठनों के लिए उनकी भर्ती की तैयारी कर रहे थे.

READ More...  ज्ञानवापी मामला : ‘शिवलिंग’ की पूजा का अनुरोध करने वाली याचिका, कोर्ट 17 नवंबर को सुनाएगी फैसला

ये भी पढ़ें… जिस खूंखार आतंकी को यूपी एटीएस ने पकड़ा, आखिर क्या थे उसके मंसूबे? टारगेट जान रह जाएंगे हैरान

सबाउद्दीन के मोबाइल फोन का डाटा हासिल कर उससे पूछताछ होगी
मोहम्मद नदीम पाकिस्तान में जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेने की तैयारी भी कर चुका था. वहीं आजमगढ़ से गिरफ्तार सबाउद्दीन आज़मी के मोबाइल फोन का डाटा हासिल कर उसके आधार पर उससे पूछताछ होगी. सबाउद्दीन के बैंक खातों पर उससे विस्तृत पूछताछ होगी. जम्मू कश्मीर और किशनगंज, बिहार से उसके कनेक्शन पर पूछताछ की जाएगी. एटीएस सबाउद्दीन से बरामद अवैध असलहे के सप्लायर के बिंदु पर भी पूछताछ करेगी. यूपी एटीएस कस्टडी रिमांड के दौरान तीनों संदिग्ध आतंकियों की निशानदेही पर सबूतों की बरामदगी और संदिग्धों की गिरफ्तारी की कोशिश करेगी.

Tags: Lucknow news, NIA, Terrorist arrested, UP ATS, UP police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)