e0a4b8e0a482e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a486e0a4a4e0a58de0a4aee0a4be e0a485e0a495e0a58de0a4b7e0a581e0a4a3e0a58d
e0a4b8e0a482e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a486e0a4a4e0a58de0a4aee0a4be e0a485e0a495e0a58de0a4b7e0a581e0a4a3e0a58d 1

मुंबई. भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि किसी न्यायाधीश का कौशल संविधान की आत्मा अक्षुण्ण रखते हुए बदलते समय के साथ उसकी व्याख्या करने में निहित है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने इसके साथ ही कहा कि जब आगे का रास्ता जटिल होता है तो भारतीय संविधान की मूल संरचना अपने व्याख्याताओं और कार्यान्वयन करने वालों को मार्गदर्शन और निश्चित दिशा दिखाती है. उन्होंने कहा कि हाल के दशकों में ‘नियमों का गला घोंटने, उपभोक्ता कल्याण को बढ़ावा देने और वाणिज्यिक लेनदेन का समर्थन करने’ के पक्ष में भारत के कानूनी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है.

प्रधान न्यायाधीश मुंबई में आयोजित नानी ए. पालकीवाला स्मृति व्याख्यान में बोल रहे थे. यहां उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान की मूल संरचना ध्रुव तारे की तरह मार्गदर्शन करती है और संविधान की व्याख्या करने वालों तथा कार्यान्वयन करने वालों को उस वक्त एक निश्चित दिशा देती है जब आगे का मार्ग जटिल होता है. हमारे संविधान की मूल संरचना या दर्शन संविधान की सर्वोच्चता, कानून का शासन, शक्तियों के पृथक्करण, न्यायिक समीक्षा, धर्मनिरपेक्षता, संघवाद, स्वतंत्रता और व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता पर आधारित है.’

ये भी पढ़ें- मुस्लिमों में बहुविवाह, निकाह हलाला और मुताह पर लगेगा बैन? सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की दे दी सहमति

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उभरती विश्व अर्थव्यवस्था ने राष्ट्रीय सीमाओं को मिटा दिया है और कंपनियां अब सीमा पर नहीं रुकती हैं. उन्होंने कहा कि संविधान सरकार को सामाजिक मांगों को पूरा करने के लिए अपनी कानूनी और आर्थिक नीतियों को बदलने तथा विकसित करने की अनुमति देता है.

READ More...  पायलट खेमे के मंत्री हेमाराम ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा-बजरी के नाम लूटा जा रहा है

ये भी पढ़ें- बेटियों को सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंचे CJI चंद्रचूड़, कहा- ‘देखिए मैं यहीं बैठता हूं’

उन्होंने कहा, ‘हम उस समय से एक लंबा सफर तय कर चुके हैं जब एक जरूरी फोन प्राप्त करने के लिए आपको एक दशक तक इंतजार करना पड़ता था और कई बार अपनी कार खरीदने में भी अधिक समय लगता था. हम पूंजीगत मुद्दों के नियंत्रण के समय से एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. समय-समय पर हमें अपने आसपास की दुनिया को रोशन करने के लिए नानी (पालकीवाला) जैसे लोगों को अपने हाथों में मशाल पकड़ने की आवश्यकता होती है. नानी ने हमें बताया कि हमारे संविधान की एक निश्चित पहचान है जिसे बदला नहीं जा सकता है.’

पालकीवाला और उनके कई प्रमुख मामलों के बारे में बात करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह संविधान में निहित मूल पहचान और मूलभूत सिद्धांत को संरक्षित करने में सबसे आगे थे.

Tags: Constitution of India, Justice DY Chandrachud, Supreme Court

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)