e0a4b8e0a48ae0a4a6e0a580 e0a485e0a4b0e0a4ac e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a494e0a4aae0a49ae0a4bee0a4b0e0a4bfe0a495 e0a4b0e0a4be
e0a4b8e0a48ae0a4a6e0a580 e0a485e0a4b0e0a4ac e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a494e0a4aae0a49ae0a4bee0a4b0e0a4bfe0a495 e0a4b0e0a4be 1

यरूशलम: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की यात्रा से पहले, इजराइल के प्रधानमंत्री याईर लापिड (Prime Minister Yair Lapid) ने रविवार को उम्मीद जताई कि उनका देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करेगा.

बाइडन कुछ दिनों बाद इजराइल और सऊदी अरब की यात्रा करने वाले हैं. बाइडन तीन दिवसीय यात्रा के लिए बुधवार को इजराइल पहुंचेंगे और इस दौरान वह कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीनी अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे. वहां से वह सऊदी अरब के लिए सीधे उड़ान भरेंगे.

इजराइल और सऊदी अरब के बीच आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं है, लेकिन क्षेत्र में कट्टर-प्रतिद्वंद्वी ईरान के साथ साझा दुश्मनी के कारण दोनों देशों ने गुप्त सुरक्षा संबंध स्थापित किए है. ऐसा माना जाता है कि सऊदी अरब उन कुछेक अरब देशों में से एक है, जो इजराइल के साथ खुले संबंधों पर विचार कर रहा है.

इजराइल के प्रधानमंत्री लापिड ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में कहा, ‘‘इजराइल क्षेत्र के सभी देशों की ओर अपना हाथ बढ़ाता है और उनसे हमारे साथ संबंध स्थापित करने तथा हमारे बच्चों के लिए इतिहास को बदलने का आह्वान करता है.’’

उन्होंने कहा कि बाइडन जब सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे, तो वह ‘‘हमारी ओर से शांति और आशा का संदेश’’ लेकर जाएंगे. अमेरिका की मध्यस्थता से हुए अब्राहम समझौते के तहत 2020 में चार अरब देशों के साथ संबंध सामान्य होने के बाद से अरब देशों के साथ इजराइल के संबंधों में सुधार हुआ है.

READ More...  ब्रिटेन में सियासी उठा-पटक के बीच नए वित्त मंत्री का बड़ा कदम- पिछली सारी टैक्स कटौतियों को लिया वापस

Tags: Israel, Joe Biden, Saudi arabia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)