
नई दिल्ली. विराट कोहली की हाल में रनों की भूख को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि इस भारतीय सुपरस्टार के लिए सचिन तेंदुलकर की 100 इंटरनेशनल शतकों की उपलब्धि को पार करना ‘संभव’ है. कोहली ने हाल में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाकर अपने 71वें इंटरनेशनल शतक के लिए चला आ रहा 1020 दिन का इंतजार खत्म किया था. अपने शतक के साथ ही कोहली ने पॉन्टिंग के 71 शतकों की बराबरी की. अब केवल तेंदुलकर ही सबसे ज्यादा शतक बनाने में कोहली से आगे हैं.
2 बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा, ‘‘देखिए मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह ऐसा ‘कभी नहीं’ कर पाएगा. क्योंकि आप जानते हैं कि एक बार वह थोड़ी लय में आ जाए तो वह रन के लिए कितना भूखा है. वह सफलता के लिए कितना प्रतिबद्ध है. मैं कभी भी उसके लिए निश्चित रूप से ‘नहीं’ कभी नहीं कहूंगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 23:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)