e0a4b8e0a49ae0a4bfe0a4a8 e0a4aae0a4bee0a4afe0a4b2e0a49f e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b8e0a580e0a4aae0a580 e0a49ce0a58be0a4b6e0a580
e0a4b8e0a49ae0a4bfe0a4a8 e0a4aae0a4bee0a4afe0a4b2e0a49f e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b8e0a580e0a4aae0a580 e0a49ce0a58be0a4b6e0a580 1

हाइलाइट्स

अशोक गहलोत सीएम पद की जिम्मेदारी सीपी जोशी को देना चाहते हैं.
सीएम पद के तौर पर सचिन पायलट को लेकर गहलोत कैंप के विधायक विरोध में हैं.
गहलोत कैंप के विधायकों का कहना है कि सीएम की जिम्मेदारी उसे मिलनी चाहिए, जिसने पार्टी को मजबूत किया है.

जयपुर. अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से राजस्थान में सीएम पद को लेकर लगातार गतिरोध जारी है. एक तरफ सचिन पायलट सीएम बनना चाहते हैं तो वहीं गहलोत कैंप के विधायक सचिन पायलट को सीएम के तौर पर स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर पहुंचे तो विधायक बैठक में जाने के बजाए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के आवास पर चले गए. बता दें कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी का आलाकमान सचिन पायलट को सीएम बनाना चाहता है तो वहीं अशोक गहलोत अपनी जगह सीपी जोशी को देना चाहते हैं.

इसी गतिरोध को रोकने के लिए रविवार को पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे. लेकिन सीएम अशोक गहलोत के एक दांव से पूरी राजनीतिक गणित ही बदल गई. विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत के सबसे वफादार मंत्री माने जाने वाले शांति धारीवाल के आवास पर एक बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत नहीं चाहते कि सचिन पायलट सीएम बनें. अशोक गहलोत सीपी जोशी को सीएम पद देना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार शांति कुमार धारीवाल के आवास पर हुई बैठक में विधायकों को बताया गया कि सीएम सचिन पायलट बनेंगे. इसके बाद सभी विधायकों ने अपना-अपना इस्तीफा लिख दिया.

READ More...  ECI BECIL Recruitment 2023: चुनाव आयोग में बिना परीक्षा EVM कंसल्टेंट बनने का मौका, बस करना होगा ये काम, 38874 होगी सैलरी 

इसके बाद मंत्री के आवास से बाहर निकल कर सभी विधायक विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के आवास पर पहुंच गए. सूत्रों के अनुसार गहलोत कैंप में निर्दलीय विधायकों को मिलाकर कुल 92 विधायक हैं. विधायकों का कहना था कि गहलोत का उत्तराधिकारी कोई ऐसा होना चाहिए, जिन्होंने 2020 की राजनीतिक संकट में सरकार बचाने में अहम भूमिका निभाई हो ना कि कोई ऐसा सीएम बने, जो सरकार गिराने के प्रयास में शामिल था.

वहीं रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक अभी तक नहीं हुई. साथ ही सोनिया गांधी ने निर्देश दिया है कि एक-एक विधायक से बात की जाए. वहीं सोनिया गांधी ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया है. वहीं इस गतिरोध के बीच सीपी जोशी का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.

Tags: Ashok gehlot, Rajasthan Congress

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)