
Street Performer Ajeeb Dastan: बॉलीवुड के 1960 के गाने अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. गाना बजते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इन गानों का क्रेज भारत में तो है ही लेकिन विदेशों में भी कुछ कम नहीं है. इन गानों का क्रेज पेरिस के सड़कों पर भी दिखाई देता है. मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ के लता मंगेशकर की फेमस गीत ‘अजीब दास्तान है ये’ गाते हुए पेरिस में एक स्ट्रीट परफॉरमर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों के दिलों पर छा गया है.
ट्विटर यूजर माहिरा गनी ने पेरिस में स्ट्रीट परफॉर्मर के मधुर गीत गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘इस आदमी ने मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं. मैंने पाकिस्तान से बताया और उसने ओपेरा गार्नियर पेरिस के सामने गाना शुरू किया’ गनी ने एक दिन पहले ही वीडियो को शेयर किया था और तब से उनकी पोस्ट को 200,000 से अधिक बार देखा गया और 10,000 से अधिक लाइक मिले हैं.
This guy asked me where I am from. I told from Pakistan and he started singing this in front of opera garnier Paris pic.twitter.com/MXKyK5du23
— Maheera Ghani (@MaheeraGhani) January 28, 2023