e0a4b8e0a4a1e0a4bce0a495 e0a495e0a4bfe0a4a8e0a4bee0a4b0e0a587 e0a485e0a49ce0a580e0a4ac e0a4a6e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8
e0a4b8e0a4a1e0a4bce0a495 e0a495e0a4bfe0a4a8e0a4bee0a4b0e0a587 e0a485e0a49ce0a580e0a4ac e0a4a6e0a4bee0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 1

Street Performer Ajeeb Dastan: बॉलीवुड के 1960 के गाने अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. गाना बजते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इन गानों का क्रेज भारत में तो है ही लेकिन विदेशों में भी कुछ कम नहीं है. इन गानों का क्रेज पेरिस के सड़कों पर भी दिखाई देता है. मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ के लता मंगेशकर की फेमस गीत ‘अजीब दास्तान है ये’ गाते हुए पेरिस में एक स्ट्रीट परफॉरमर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों के दिलों पर छा गया है.

ट्विटर यूजर माहिरा गनी ने पेरिस में स्ट्रीट परफॉर्मर के मधुर गीत गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘इस आदमी ने मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं. मैंने पाकिस्तान से बताया और उसने ओपेरा गार्नियर पेरिस के सामने गाना शुरू किया’ गनी ने एक दिन पहले ही वीडियो को शेयर  किया था और तब से उनकी पोस्ट को 200,000 से अधिक बार देखा गया और 10,000 से अधिक लाइक मिले हैं.

READ More...  केन्या में लापता हुए दो भारतीयों को लेकर बढ़ी चिंता, एक्शन में आया विदेश मंत्रालय

Tags: Song, Viral video, Viral video news, Weird news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)