e0a4b8e0a4aae0a4a8e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4bfe0a496e0a4bee0a488 e0a4a6e0a587e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a8e0a58b
e0a4b8e0a4aae0a4a8e0a587 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4bfe0a496e0a4bee0a488 e0a4a6e0a587e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 e0a4a8e0a58b 1

हाइलाइट्स

सपने में सिक्के दिखाई देना अशुभ माना जाता है.
सपने में सिक्के देखना आर्थिक नुकसान की ओर इशारा करता है.

Dream Interpretation : हर व्यक्ति रात में सोते समय नींद में सपने जरूर देखता है. सपने आना एक सामान्य प्रक्रिया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आने वाले हर सपने का कोई ना कोई संकेत जरूर होता है. यह हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में सचेत करते हैं. सपने कैसे भी हो सकते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं और कुछ बुरे. आमतौर पर ज्यादातर लोगों को ढेर सारा पैसा कमाना और खूब सफल होने की तमन्ना होती है. ऐसे में यदि सपने में पैसे दिख जाएं तो व्यक्ति को बहुत खुशी होती है, लेकिन यह पता होना बहुत जरूरी है कि यदि सपने में पैसे या नोट दिखें तो इसका क्या अर्थ होता है? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

-स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को बैंक में पैसा जमा करते हुए या अन्य किसी भी तरह की बचत करते हुए देखता है तो यह सपना उस व्यक्ति के लिए शुभ माना गया है. ये सपना इशारा करता है कि आने वाले समय में आपको धन लाभ अवश्य होगा.

यह भी पढ़ें – मुख्य द्वार पर ऐसे न लगाएं भगवान गणेश की तस्वीर, बिगड़ जाएंगे सभी काम, ध्यान रखें ये जरूरी बातें

-अगर सपने में आपको कोई दूसरा व्यक्ति करारे नोट देते हुए दिखे तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत है. इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक कहीं से पैसा मिलेगा या फिर आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने वाली है.

READ More...  Saptahik Rashifal 14 August To 20 August 2022: तुला राशिवाले सतर्क रहें, पढ़ें वृश्चिक और धनु का राशिफल

-यदि सपने में आप अपने आप को खोया हुआ पैसा या कोई कीमती चीज ढूंढते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाएगा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना आपको भविष्य में होने वाली धन हानि या किसी काम की असफलता की ओर इशारा करता है. यदि आपको ऐसा सपना आए तो पैसे के लेनदेन में थोड़ी सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें – हर तरह की समस्या से मिलेगा छुटकारा, रोज पढ़ें राम चरितमानस की ये चौपाइयां, नियम भी जान लें

-यदि सपने में आप अपने आप को ढेर सारे सिक्कों के बीच में देखें या फिर सिक्के के खड़कने की आवाज सुने तो यह सपना भी आपके लिए शुभ ही माना जाएगा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सिक्के देखना आर्थिक नुकसान की ओर इशारा करता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)