
हाइलाइट्स
मोटरसाइकिलों में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम होगा.
इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा होगी.
साल 2023 दूसरी छमाही में यह लॉन्च हो सकता है.
नई दिल्ली. दमदार पावर, स्टाइलिश लुक और मजबूती के कारण भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स के दीवाने हर उम्र के लोग हैं. रफ्तार के शौकीन युवाओं की तो यह पहली पसंद रही है. कंपनी लगातार बाजार में नए मॉडल, लोगों इसी दीवानगी को देखते हुए लॉन्च कर रही है. कंपनी आने वाले समय में में भी कुछ मॉडल बाजार में उतारने वाली है. रॉयल एनफील्ड की एक मोटरसाइकल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जानकारों का कहना है कि यह रॉयल एनफील्ड के 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक स्क्रैम्बलर (Royal enfield scrambler 650) स्टाइल मोटरसाइकिल है. इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 (Royal Enfield Sherpa 650) नाम दिया गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीक हुए दस्तावेज से पता चला है कि इस बाइक की टेस्टिंग अंतिम चरण में है. 650 सीसी स्क्रैम्बलर को ‘शेरपा 650’ कहा जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि इस बाइक का नाम स्क्रैम 650 होगा. लेकिन, अब पता चला है कि रॉयल एनफील्ड इसे एक अलग नाम देने वाली है.
क्या होगा खास
शेरपा 650 में 648 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है. यह 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5,650 आरपीएम पर 52.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकता है. रॉयल एनफील्ड शेरपा 650 के परीक्षण मॉडल में सुपर मीटिओर 650 में लगी एलईडी हेडलाइट जैसी ही हेडलाइट देखी गई है. बाइक में गोल टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक एलईडी टेल लाइट भी है. यह काफी कुछ हंटर 350 मेट्रो में लगी लाइट जैसी ही है.
कब होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से अभी बाइक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. मोटरसाइकिल का टेस्टिंग मॉडल उत्पादन के लिए तैयार लग रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा हे कि शेरपा 650 को 2023 की दूसरी छमाही या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत इंटरसेप्टर 650 और सुपर मीटिओर 650 के बीच होगी. यानि इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये तक हो सकती है.
अभी ये बिक रही हैं ज्यादा
भारत में रॉयल एनफील्ड के कुछ मॉडल बहुत पॉपुलर हैं. इनें इंटरसेप्टर 650, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bullet Bike, Car Bike News, Royal Enfield
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 07:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)