
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Samastipur
- VIDEO Of Samastipur Teacher Teaching In Sports, Baijnath Rajak Taught The Children In The Game Bell, The Chauhaddi Of Bihar
समस्तीपुर6 घंटे पहले
समस्तीपुर जिला के चर्चित शिक्षक बैजनाथ रजक अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर बीते कई महीनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। महीनों पहले ही शिक्षक का आपदा, लू, खेल-खेल में हिंदी से अंग्रेजी में वाक्य बनाने, गर्मी की छुट्टियों में घर पर रहकर किताब से दोस्ती करने, नियमित रूप से बच्चों को स्कूल आने पर गाना गाते हुए पढ़ाने का वीडियो तारीफ बटोर चुका है।
इसी कड़ी में इनका एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा में बना हुआ है। जिसमें बच्चों को खेल घंटी में पढ़ाते हुए बिहार की चौहद्दी बता रहे हैं। बताते चलें कि शिक्षक बैजनाथ रजक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में कार्यरत है। यह तब चर्चा में आए थे जब वह जमीन पर पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ था। पढ़ाई के तौर तरीके से लेकर आपदा के समय कैसे बचाया जाए इसको लेकर खासतौर पर बच्चों को यह प्रशिक्षित भी करते हैं।
शिक्षक बैद्यनाथ रजक खुद गीत गाकर के बच्चे को नए-नए तरीकों से पढ़ा रहे हैं। वहीं बच्चे भी खूब आनंद लेकर समझ रहे हैं। शिक्षक का मानना है कि बच्चे विद्यालय से जुड़ चुके हैं लेकिन कुछ बच्चों में अभी भी छीजन का गुण दिख रहा है। यानि वे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। इसलिए वैसे ही बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय लाने और विद्यालय के समय को विद्यालय में बिताने के लिए एक नवाचार की कोशिश की जा रही है, जो इन दिनों विद्यालय के अंदर भी और बाहर भी जारी है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)