समस्तीपुर33 मिनट पहले
NH पर ट्रक पलट गया है।
समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर बस-ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में सवार करीब 50 बाराती घायल हो गए। इसमें से 10 लोगों की हालत गंभीर है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र चांदचौर गांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि सभी बाराती बस से खगड़िया लौट रहे थे। अचानक बरौनी से आ रही मक्का लोड ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों को दलसिंहसराय, उजियारपुर और मुसरीघरारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि संभवत वह बस या ट्रक के नीचे दब गया है। स्थानीय लोग और पुलिस इसकी तलाश कर रहे हैं।

NH पर लगी लोगों की भीड़।
उधर, घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गई है। बाराती में शामिल खगड़िया के रवि कुमार का कहना है कि उन लोगों की टीम से एक व्यक्ति नहीं मिल रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है वह बस आदि के नीचे दब गए हो।

हादसे के बाद लगी भीड़।
लोगों ने बताया कि एक दूसरे से टक्कर होने के बचाने में दोनों ही गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे की तस्वीर काफी भयावह है यह महज संयोग कहें कि अब तक किसी के जान जाने की सूचना नहीं है। घायलों में सभी खगड़िया जिला के रहने वाले बताए गए हैं। हादसा की सूचना के बाद दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल और समस्तीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर और कर्मियों को अलर्ट किया गया था।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)