e0a4b8e0a4aee0a4b8e0a58de0a4a4e0a580e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a4b8e0a587 e0a489e0a4b2
e0a4b8e0a4aee0a4b8e0a58de0a4a4e0a580e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a581e0a4b2e0a4bfe0a4b8 e0a4b8e0a587 e0a489e0a4b2 1

समस्तीपुरएक घंटा पहले

समस्तीपुर में पुलिस से उलझा युवक

समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट पर सोमवार देर रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक के कारण सड़क पर जाम लग गया ।इस दौरान जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस से भी उलझ गया। बाद में मथुरापुर ओपी के अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल जांच के दौरान युवक में 266 एमएम अल्कोहल की मात्रा पाई गई है। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक मथुरापुर का राकेश कुमार बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि रात करीब 11:00 बजे मथुरापुर घाट के पास एक युवक बीच सड़क पर अपनी बाइक लगाकर जोर जोर से चिल्ला रहा था ।इस कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। जब इस बात की जानकारी मथुरापुर ओपी को मिली तो मथुरापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस के जवानों ने युवक को साइड कराने का प्रयास किया। तो युवक पुलिस के साथ ही उलझ गया। पुलिस को बुरा भला कहने लगा। काफी प्रयास के बावजूद भी शराबी युवक पुलिस के कब्जे में नहीं आ रहा था। जिसके बाद सूचना पर बड़ी संख्या में मथुरापुर ओपी की पुलिस पहुंची और युवक को लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका मेडिकल जांच किया गया है।

इस घटना के कारण करीब 1 घंटा तक समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर जाम लगा रहा है ।जिससे रात में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि यह पथ दरभंगा जाने के लिए मुख्य सड़क है जिस कारण रात में बड़ी वाहनों का आवागमन इस ओर से होता है। जाम के कारण शहर के मोहनपुर और उधर मथुरापुर गुमती तक वाहनों की लाइन लगी रही। थाना अध्यक्ष खुशबुद्दीन ने बताया कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

READ More...  तेजस्वी के आरोप पर BJP का पलटवार:भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पूछा- संजय यादव का मॉल कहां बन रहा, जिसकी बात तेजप्रताप ने की थी ?

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)