समस्तीपुरएक घंटा पहले
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को पैसा देने जा रही एक महिला का एक लाख रुपए से भरा पर्स छीन लिया। महिला शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला की नूतन तिवारी बताई गई है। घटना की जानकारी थाना को दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर महिला एसपी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि महानंद तिवारी की पत्नी नूतन तिवारी शहर के आर्य समाज रोड स्थित एक प्लाई के दुकान से घर निर्माण को लेकर सामान लिया था जिसका पैसा बकाया था। महिला पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक से एक लाख रुपए की निकासी कर पैदल ही आर्य समाज रोड स्थित उक्त प्लाईवुड दुकान पर जा रही थी।

इसी दौरान दुकान से ठीक पहले एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स और शॉल छीन लिया। जिससे महिला सड़क पर गिरकर जख्मी भी हो गई घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मगरदही पुल की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना महिला ने थाने को दी पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख महिला एसपी के पास पहुंची है। हालांकि एसपी के कार्यालय में नहीं रहने पर वह मुख्यालय डीएसपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)