समस्तीपुर5 घंटे पहले
मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी पुलिस
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा कल्याणपुर पथ पर शुक्रवार रात ट्रक की ठोकर से एक राज मिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री की पहचान जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी अखिलेश दास 25 वर्ष के रूप में की गई है। बताया गया है कि अखिलेश राज मिस्त्री का कार्य करता था।
मौके पर ही हुई मौत
घटना के संबंध में बताया गया है कि अखिलेश दास राजमिस्त्री का कार्य करता था। शुक्रवार देर रात वह बंगरा के कोठिया से अपनी साइकिल से ही ससुराल सोमनाहा जा रहा था। इसी दौरान पूसा कल्याणपुर पथ के सोमनाहा चौर स्थित सुनसान जगह पर एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देर रात लोगों ने सड़क के किनारे शव देखकर चकमेहसी पुलिस को सूचना दी। चकमेहसी पुलिस द्वारा शव को जब्त कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की पहचान सोमनाहा गांव के ही कुछ लोगों ने की ।जिसके बाद इसके परिजनों को सूचना दी गई। देर रात पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम की स्थिति मच गई ।विधि व्यवस्था उत्पन्न ना हो इसलिए रात में ही जिलाधिकारी के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को शव सौंप दिया गया।
वहीं चकमेहसी थाने की पुलिस के अनुसार इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात ट्रक और चालक को आरोपित किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस ट्रक से यह घटना हुई है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामला समझौता के लिए रोसड़ा कोर्ट गए पिता-पुत्र हादसे में घायल
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रोसड़ा सिंधिया मुख्य पथ पर सिंघिया घाट शमशान बांध के पास राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर लौट रहे पिता पुत्र को एक पिकअप ने ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। पिता पुत्र को गंभीर स्थिति में विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पिता पुत्र की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही बेलसंडी तारा वार्ड 4 निवासी मोहम्मद मुस्तकीम और उसके पुत्र सहायक शिक्षक मोहम्मद अरमान के रूप में हुई ।

घटना के संबंध में बताया जाता है पिता पुत्र का गांव के ही कुछ व्यक्तियों से रोसड़ा कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। शनिवार को रोसड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिस लोक अदालत में मामले के समझौते को लेकर पिता पुत्र कोट गए थे। बताया गया है कि तकनीकी कारणों से विवाद का समझौता नहीं हो पाया। दोनों पिता-पुत्र एक बाइक से वापस लौट रहे थे इसी दौरान सिंघिया घाट शमशान के पास बांध पर एक पीछे से आ रही पिकअप ने बाप बेटे को ठोकर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने बाप बेटे को पीएससी विभूतिपुर में भर्ती कराया। जहां शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सदर अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए शिक्षक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)