
हाइलाइट्स
बेंगलुरु के शख्स ने समोसे की तस्वीर शेयर किया है.
समोसे पर उसमें डाले हुए इंग्रेडियन्ट का नाम लिखा है.
Viral Post: समोसा का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकार आप भी चौक रहे होंगे कि समोसा कैसे वायरल हो सकता है? जी हां बेंगलुरु के शोभित बाकलीवाल नामक शख्स ने ट्विटर पर समोसे की एक तस्वीर शेयर की है, जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीर में समोसे के ऊपर कुछ लिखा हुआ नजर आ रहा है. दरअसल शोभित बाकलीवाल नामक शख्स द्वारा ट्विटर पर शेयर समोसे तस्वीर पर ‘आलू’, ‘नूडल’ इत्यादि लिखा हुआ नजर आ रहा है.
बेंगलूरु के शोभित बाकलीवाल नामक शख्स ने 10 अक्टूबर को समोसे की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘असली खाना,टेक्नोलॉजी की खोज सिर्फ बेंगलुरु में.’ सोशल मीडिया पर ऐसे टेक्निक प्रयोग कर बनाये गए समोसे को देखकर नेटिजन्स भी हैरान हो गए.
the real food “tech” innovation in bangalore pic.twitter.com/tVfd9Yz0tq
— Shobhit Bakliwal (@shobhitic) October 10, 2022
इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों की लिस्ट में ये समोसा बनाने वाला रेस्तरां भी शामिल है. रेस्तरां ने अपने ट्विटर हैंडल ‘समोसा पार्टी’ से शख्स को धन्यवाद देते हुए लिखा: ”धन्यवाद शोभित, खुशी है कि आपने इसपर ध्यान दिया. यह स्थायी रूप से ग्राहक की महत्वपूर्ण समस्या को हल करता है – मिश्रित ऑर्डर के मामले में समोसे को तोड़े बिना फिलिंग की पहचान की जा सकती है :)”
शोभित की इस ट्वीट को 2,500 लाइक्स मिले हैं जबकि कमेंट सेक्शन में लोगों रिएक्शन मिश्रित रहा था. एक यूजर जो इनोवेशन से खुश तो था पर स्वाद से नाराज था, ने टिपण्णी किया, ”इनोवेशन बहुत अच्छा है, पर स्वाद जैसा मैं उम्मीद कर रहा था वैसा नहीं था.” वहीं दूसरे यूजर ने टिपण्णी किया, ”यह डिज़ाइन वास्तविक रूप में बहुत मददगार साबित हो सकता है.”
आलोचना करने वाले यूजर की भी कमी नहीं थी. एक यूजर ने आलोचना लिखा, ” नई तकनीक पहले ही हमें आलसी बना दिया है. और अब इनोवेशन के नाम पर ‘जंक फ़ूड’ परोसा जा रहा है निश्चित रूप से हमारे जीवन शैली को प्रभावित करेगी. समोसे पर मुद्रण(Stamping) नया खोज नहीं हो सकता.” वहीं एक यूजर ने हास्यपद टिपण्णी करते हुए लिखा है. ” इसमें जीपीएस भी लगा दो, अगर हम भूल जाएं, मैं आपको समोसे को मिस नहीं करना चाहता.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Photo Viral, Social Media Viral, Social Viral
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 22:37 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)