e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4b2e0a58be0a482 e0a495
e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4b8e0a58de0a495e0a582e0a4b2e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a4b2e0a58be0a482 e0a495 1

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य में बागवानी को उत्साहित करने के मकसद से राज्य के सरकारी स्कूलों में फलदार पौधे लगाने का फैसला किया है. पंजाब सरकार की यह मुहिम 15 जुलाई, 2022 से पूरे राज्य में शुरू की जाएगी. पहले पड़ाव में 1.25 लाख से अधिक फलदार पौधे सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे.

इस फैसले की जानकारी देते हुये राज्य के बागवानी संबंधी मंत्री फौजा सिंह सरारी ने बताया कि राज्य सरकार कृषि विभिन्नता के क्षेत्र की तरफ विशेष ध्यान दे रही है जिससे किसानों की आय में विस्तार किया जा सके और उनको गेहूं-धान के चक्र में से निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि फलदार पौधे लगाने की इस मुहिम के अगले पड़ाव में राज्य में बहते नदियों, सेम नालों और सड़कों के साथ-साथ फलदार पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बागवानी विभाग की तरफ से लगाए जाने वाले इन पौधों की देखभाल को भी यकीनी बनाया जायेगा.

इस मौके पर उन्होंने बागवानी विभाग की कार्य प्रणाली की समीक्षा भी की और अधिकारियों को हिदायत दी कि पंजाब सरकार के स्वामित्व वाली खाली पड़ीं सरकारी जमीनों पर बाग लगाने सम्बन्धी नीति बनाएं.

Tags: Agriculture, CM Punjab, Fruits, Fruits sellers

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)