e0a4b8e0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a587e0a496e0a4a8e0a580 e0a4b9e0a588 e0a495e0a4b6e0a58d
e0a4b8e0a4b0e0a58de0a4a6e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a587e0a496e0a4a8e0a580 e0a4b9e0a588 e0a495e0a4b6e0a58d 1

हाइलाइट्स

इस पैकेज के जरिए देख सकेंगे पहाड़ों के मनमोहक नजारे.
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,120 रुपये से शुरू
रात और 6 दिनों का है एयर टूर पैकेज

नई दिल्ली. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने आते हैं. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप बेहद कम पैसों में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की सैर कर सकते हैं.

इस पैकेज में आपकी यात्रा विशाखापत्तनम से शुरू होगी. यह टूर पैकेज हवाई जहाज के माध्यम से संचालित होगा जिसमें आपको आने-जाने दोनों के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी. 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज में आपको रहने खाने के साथ ही कई सुविधाएं मिलेंगी. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Kashmir-Heaven On Earth Ex Vishakhapatnam (SCBA24)
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 24 फरवरी/10 मार्च/24 मार्च,  2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट

कितना है किराया
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्‍यूपेंसी के मुताबिक होगा. 24 फरवरी और 10 मार्च को शुरू होने वाले पैकेज के लिए कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,120 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 39,910 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 49,305 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,060 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 33,775 रुपये खर्च आएगा.

READ More...  कमाई का मौका! 2 नवंबर को खुलेगा फ्यूजन लिमिटेड का IPO, कंपनी जुटाएगी 600 करोड़ रुपये

Tags: Irctc, Jammu kashmir, Kashmir, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)