e0a4b8e0a4b0e0a58de0a4b5e0a4bee0a487e0a495e0a4b2 e0a495e0a588e0a482e0a4b8e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b8e0a58de0a4b5e0a4a6e0a587e0a4b6
e0a4b8e0a4b0e0a58de0a4b5e0a4bee0a487e0a495e0a4b2 e0a495e0a588e0a482e0a4b8e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b8e0a58de0a4b5e0a4a6e0a587e0a4b6 1

नई दिल्ली: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से सुरक्षा के लिए देश में बनी भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) अब जल्द बाजार में उपलब्ध होगी. ड्रग रेग्युलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इस वैक्सीन के मार्केट अथॉराइजेशन को मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है. सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. इस वैक्सीन को बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि CERVAVAC को इस साल के आखिर तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रकाश कुमार सिंह, निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) ने 8 जून को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से qHPV के बाजार प्राधिकरण के लिए आवेदन किया था. देश में इसकी शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समर्थन से क्लिनिकल टेस्ट के तीन में से दो चरणों को पूरा करने के बाद ऐसा किया गया.

ट्रायल में मिले CERVAVAC से बेहतर नतीजे

इस आवेदन में SII ने कहा है कि qHPV वैक्सीन CERVAVAC ने मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया दिखाई है. सभी उम्र की महिलाओं में सभी एचपीवी वायरस पर एंटीबॉडी रिस्पांस बेसलाइन से 1000 गुना ज्यादा देखा गया है.

कैंसर के बाद अब HIV का मिला इलाज! वैक्सीन की महज एक डोज से खत्म हो सकेगी बीमारी!

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आधिकारिक सूत्र ने बताया कि, “सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने बुधवार को आवेदन पर विचार-विमर्श करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ qHPV के निर्माण के लिए बाजार प्राधिकरण देने की सिफारिश की.”

आवेदन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि, हर साल लाखों महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ कुछ अन्य कैंसर का सामना करना पड़ता और इसका मृत्यु अनुपात बहुत अधिक है. भारत में सर्वाइकल कैंसर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में दूसरा सबसे अधिक बार होने वाला कैंसर है.
महिलाओं की सर्विक्स कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. सर्विक्स यानि गर्भाशय के नीचे वाला छोटा सा हिस्सा. गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर आमतौर पर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण होता है. भारत में सर्वाइकल कैंसर के हर साल लगभग 80-90 हजार मामले आते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.

READ More...  अब कैसी है ममता बनर्जी की हालत, डॉक्टरों ने बताया

Tags: Cancer, Cervical cancer, SII, Vaccine news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)