e0a4b8e0a4b2e0a4aee0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a482 e0a495e0a58b e0a4a6e0a587e0a496e0a495e0a4b0 e0a495e0a4bee0a4b0 e0a4ae

नई दिल्ली: हेलेन (Helen) ने अरबाज खान के चैट शो में उन दिनों को याद किया, जब वे शादीशुदा सलीम खान को दिल दे बैठी थीं. उन्होंने अपनी सौतन सलमा खान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की. सलीम खान (Salim Khan) ने जब हेलेन से 1981 में शादी की थी, तब वे चार बच्चों अरबाज, सलमान खान, सोहेल और अलवीरा खान के पिता थे. उन्होंने हेलेन से शादी करके सभी को चौंका दिया था. इससे उनकी सौतन को काफी कुछ सहना पड़ा था.

हेलेन ने बताया कि वे कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से सलीम खान अपने परिवार से दूर हों. वे सलमा खान का भी बहुत सम्मान करती हैं. एक्ट्रेस ने चैट शो ‘दि इनविंसिबल’ में कहती हैं, ‘जब मेरा बैंड स्टैंड के सामने से गुजरना होता था, तो मैं जानती थीं कि सलमा खान बालकनी में होंगी. वे मुझे देख न पाएं, इसलिए सिर नीचे झुका लेती थी, ताकि वे समझें कि कार में कोई नहीं है. मैंने उनका बहुत सम्मान किया है.’

Salim Khan Love Story, Salim Khan affair, Salim Khan wife, Salim Khan first wife, Salim Khan second Wife, Salim Khan children, Salim Khan Helen Love Story, Salman Khan Step Mother, Salman Khan father, Salim Khan age, Helen age, Salim Khan Family, Salim Khan Net worth, Salim Khan Helen Marriage, Salim Khan salma Khan, Salim Khan and salma Love Story

(फोटो साभार: [email protected])

हेलेन ने 87 साल के सलीम खान के साथ अपने रिश्ते पर कहा, ‘उनकी बदौलत फिल्म में रोल मिले. हमारे बीच दोस्ती हुई. मम्मी (सलमा खान) बड़ी प्यारी थीं, यह सब उनके लिए काफी कठिन रहा होगा. वे तब काफी कठिनाइयों से गुजरीं. मैं सोचती हूं कि किस्मत मुझे तुम सब तक खींचकर लाई है. मैं सभी का आभार जताना चाहूंगी. मैंने सलीम को कभी परिवार से दूर करना नहीं चाहा.’

READ More...  ऋचा चड्ढा-अली फजल के वेडिंग रिसेप्शन से हल्दी-मेहंदी तक, जानें शादी से जुड़ी पूरी डिटेल

84 साल की हेलेन 1950 और 1960 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए मशहूर थीं. जब उन्होंने सलीम खान से शादी की थी, तब उनकी उम्र 42 साल थी और सलीम खान 45 साल के थे. एक्ट्रेस ने फिल्मों में डांस को लेकर कहा, ‘मैं लकी रही कि 42 साल की उम्र तक फिल्मों में डांस करती रही. लोग सोचते थे कि फिल्मों में काम नहीं करना चाहिए, ये अच्छी बात नहीं है.’ दूसरी ओर, सुशीला चरक से सलमा खान बनी सलमान खान की मां ने सलीम खान को कुछ साल डेट करने के बाद शादी की थी.

Tags: Arbaaz khan, Salim Khan, Salman khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)