
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) एक स्टाइलिश एक्टर हैं. फैंस उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं. फिर वो स्टाइल सलमान के रियल लुक का हो या फिल्म में उनके किसी किरदार का. सलमान जो भी पहनते हैं वो स्टाइल बन जाता है. फिर चाहे वो उनका हेयर स्टाइल ही क्यों ना हो. यही वजह है कि सलमान अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी पहचाने जाते हैं. उनके हाथों में अक्सर दिखने वाला ब्रेसलेट भी सलमान के फैन पहनना पसंद करते हैं. वैसे सलमान इसे हमेशा पहने रखते हैं, आखिर इसमें ऐसी क्या खास बात है. एक इवेंट में खुद सलमान ने इस ब्रेसलेट के बारे में बताया है.
सलमान खान एक ऐसे स्टार हैं जिनका अलग ही अंदाज है.फैंस अक्सर उन्हें कॉपी करते हुए नजर आते हैं. कभी उनके जैसी जींस, कभी हेयर स्टाइल तो कभी उनका ब्रेसलेट पहने नजर आते हैं. वैसे सलमान अपने हाथ में हमेशा एक ब्रेसलेट पहने नजर आते हैं. अब ये उनके स्टाइल स्टेटमेंट का एक अहम हिस्सा है या कुछ और ये अभी तक कोई नहीं जाना पाया है. लेकिन एक इवेंट में खुद सलमान ने अपने इस ब्रेसलेट के बारे में बताया है.
पिता सलीम से है ब्रेसलेट का खास कनेक्शन
हर जगह सलमान खान के हाथों में ये ब्रेसलेट नजर आता है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर बॉलीवुड के सुल्तान ये ब्रेसलेट क्यों पहनते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद सलमान ने एक इवेंट में इस ब्रेसलेट की सच्चाई बताई थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिता सलीम खान ऐसा ब्रेसलेट पहनते थे. बचपन से ही सलमान उनसे इस ब्रेसलेट के लिए जिद किया करते थे. तब पिता सलीम खान ने उन्हें ठीक वैसा ही एक ब्रेसलेट बनवाकर गिफ्ट किया था.
क्या है इस पत्थर की खासियत
अपनी बात रखते हुए सलमान खान ने ये भी बताया था कि जो पत्थर उनके ब्रेसलेट में है उसे फिरोजा करते हैं. ये उन्हें बुरी नजर से बचाने का काम करता है. सलमान खान की मानें तो इस स्टोन की खास बात ही ये है कि ये उन्हें बुरी नजर से बचाता है. सलमान खान का यह स्टोन अब तक 7 से 8 बार चटक भी चुका है. कहा तो ये भी जाता है कि सलमान को लगने वाली नजर या उनके साथ होने वाली किसी अनहोनी को भी इस स्टोन ने अपने ऊपर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 22:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)