e0a4b8e0a4b2e0a4aee0a4bee0a4a8 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4aae0a4b9e0a4a8e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482
e0a4b8e0a4b2e0a4aee0a4bee0a4a8 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58de0a4afe0a58be0a482 e0a4aae0a4b9e0a4a8e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 1

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) एक स्टाइलिश एक्टर हैं. फैंस उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं. फिर वो स्टाइल सलमान के रियल लुक का हो या फिल्म में उनके किसी किरदार का. सलमान जो भी पहनते हैं वो स्टाइल बन जाता है. फिर चाहे वो उनका हेयर स्टाइल ही क्यों ना हो. यही वजह है कि सलमान अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी पहचाने जाते हैं. उनके हाथों में अक्सर दिखने वाला ब्रेसलेट भी सलमान के फैन पहनना पसंद करते हैं. वैसे सलमान इसे हमेशा पहने रखते हैं, आखिर इसमें ऐसी क्या खास बात है. एक इवेंट में खुद सलमान ने इस ब्रेसलेट के बारे में बताया है.

सलमान खान एक ऐसे स्टार हैं जिनका अलग ही अंदाज है.फैंस अक्सर उन्हें कॉपी करते हुए नजर आते हैं. कभी उनके जैसी जींस, कभी हेयर स्टाइल तो कभी उनका ब्रेसलेट पहने नजर आते हैं. वैसे सलमान अपने हाथ में हमेशा एक ब्रेसलेट पहने नजर आते हैं. अब ये उनके स्टाइल स्टेटमेंट का एक अहम हिस्सा है या कुछ और ये अभी तक कोई नहीं जाना पाया है. लेकिन एक इवेंट में खुद सलमान ने अपने इस ब्रेसलेट के बारे में बताया है.

पिता सलीम से है ब्रेसलेट का खास कनेक्शन
हर जगह सलमान खान के हाथों में ये ब्रेसलेट नजर आता है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर बॉलीवुड के सुल्तान ये ब्रेसलेट क्यों पहनते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद सलमान ने एक इवेंट में इस ब्रेसलेट की सच्चाई बताई थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिता सलीम खान ऐसा ब्रेसलेट पहनते थे. बचपन से ही सलमान उनसे इस ब्रेसलेट के लिए जिद किया करते थे. तब पिता सलीम खान ने उन्हें ठीक वैसा ही एक ब्रेसलेट बनवाकर गिफ्ट किया था.

READ More...  PICS: अनुष्का शर्मा ने सफेद शॉर्ट ड्रेस में शेयर कीं तस्वीरें, फैंस ही नहीं... सेलब्स ने भी जमकर की तारीफ

संजय दत्त नहीं, इंडस्ट्री का ये सितारा बनने वाला था खलनायक, मेकर्स की पसंद पर चमका संजू बाबा का सितारा

क्या है इस पत्थर की खासियत
अपनी बात रखते हुए सलमान खान ने ये भी बताया था कि जो पत्थर उनके ब्रेसलेट में है उसे फिरोजा करते हैं. ये उन्हें बुरी नजर से बचाने का काम करता है. सलमान खान की मानें तो इस स्टोन की खास बात ही ये है कि ये उन्हें बुरी नजर से बचाता है. सलमान खान का यह स्टोन अब तक 7 से 8 बार चटक भी चुका है. कहा तो ये भी जाता है कि सलमान को लगने वाली नजर या उनके साथ होने वाली किसी अनहोनी को भी इस स्टोन ने अपने ऊपर लिया है.

Tags: Entertainment news., Salim Khan, Salman khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)