
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) को अपनी ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी फिल्मों पर काफी भरोसा है. दर्शकों ने उन्हें ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ में काफी पसंद किया था, उन्हें अब ‘टाइगर 3’ से काफी उम्मीदें हैं. दर्शकों को भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, पर जब सलमान खान को असली टाइगर का रोल निभाने का मौका मिला, तो उन्होंने कदम पीछे खींच लिए.
दरअसल, 57 साल के सलमान खान ने कोरोना काल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वे महान भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक की बायोपिक में काम को लेकर राजकुमार गुप्ता से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, उनके बीच बात नहीं बन पाई. अब बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया कि भाईजान ने फिल्म में काम करने से क्यों मना किया था? सूत्र का कहना है कि सलमान पहले से टाइगर फ्रेंचाइजी की जासूसी फिल्में कर रहे हैं. वे कोई दूसरी स्पाई फिल्म नहीं करना चाहते, जिससे दो किरदारों के बीच तुलना होने लग जाए. महान भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक का कोड नेम भी टाइगर था. इससे दो फिल्मों के बीच और भी समानता दिखने लगती है.
सूत्र ने आगे बताया कि सलमान खान ने अपनी टीम के साथ काफी चर्चा के बाद ‘ब्लैक फ्राइडे’ में काम करने से मना किया था. बायोपिक के अधिकार राजकुमार गुप्ता के पास थे. सलमान को प्रोजेक्ट के बारे में बताने के बाद, राजकुमार गुप्ता ने फिल्म के अधिकार रिन्यू नहीं करवाए थे, जिसे बाद में अनुराग बसु ने खरीद लिया. अब यह फिल्म अनुराग बसु बनाएंगे जिनकी इच्छा भी सलमान को फिल्म में लेने की थी.
भारतीय जासूसों में रवींद्र कौशिक का नाम बड़े अदब से लिया जाता है. कहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनका नाम द ब्लैक टाइगर रखा था. वे पाकिस्तान की आर्मी में ऑफिसर बनकर रॉ को खुफिया जानकारी देते थे. पाकिस्तान को 1983 में उनके राज के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्हें उम्रकैद की सजा हुई. उनके आखिरी दिन पाकिस्तान की जेल में ही कटे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 22:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)