
बिकनी जैसे दिखने वाले कपड़ों की जगह सलवार सूट में किसी को पहलवानी करते हुए क्या आपने देखा है? ऐसा टीवी शो जहां महिलाएं अक्सर अधोवस्त्र में ही नजर आती हों, वहां एक लड़की पूरा बदन ढंककर अखाड़े में उतरे और अपनी कुश्ती से दूसरों को चित कर दे, तो हैरानी होगी है. ऐसी ही पहलवानी करने वाली महिला खिलाड़ी का नाम है कविता देवी. जी हां, हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड रेशलिंग इंटरटेनमेंट यानी WWE की महिला पहलवान कविता देवी की. (फोटो साभारः WWE Video)
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)