e0a4b8e0a4b9e0a4b0e0a4b8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 8 e0a4b2e0a4bee0a496 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a4b2e0a582e0a49f
e0a4b8e0a4b9e0a4b0e0a4b8e0a4be e0a4aee0a587e0a482 8 e0a4b2e0a4bee0a496 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a4b2e0a582e0a49f 1

सहरसा4 घंटे पहले

सहरसा में 8 लाख रुपया की लूट

बिहार के सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी,कहरा ब्लॉक रोड स्थित निजी कोचिंग संस्थान के सामने गुरुवार की देर रात अज्ञात दो हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने विजय ट्रेडर्स नामक सीमेंट छड़ के होलसेल गोदाम कर्मी से 8.50 लाख नकद की लूटपाट कर ली है। दोनों ही गोदाम कर्मी दिन भर की बिक्री को बैग में रखकर स्कूटी से मालिक के घर पहुंचाने जा रहे थे। जैसे ही वे लोग गोदाम से निकले। तभी बाइक सवार दो अपराधी उनका पीछा किया। फिर कोचिंग संस्थान के सामने उनके बाइक को रोकी गई। फिर रुपए लुटे गए। जिसके बाद अपराधी फरार हो गए।

सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती , सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार , अंचल इंस्पेक्टर राजमणि के नेतृत्व में पैंथर और टेक्निकल सेल की टीम पहुंची। जिसके बाद उक्त रोड के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर लेने की जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही है।

वहीं इस लूट की घटना को लेकर घटना स्थल पर मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती से सवाल किया तो कैमरे पर बोलना मुनासिब नहीं समझे और भागते रहे ,आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि कैसे बिना बोले वो भागते नजर आ रहे है

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  नालंदा में जिंदा सांप लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक:युवक ने केन में बंद किया सांप, डॉक्टर से बोला- इसी ने काटा है; देखने के लिए लोगों की लगी भीड़