- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Rajabazar Area Reached The Most Polluted AQI Level 444, Air Getting Worse Continuously, Siwan On Top In The Country
पटना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लगातार खराब हाे रही हवा, देश के टाॅप प्रदूषित शहरों में बिहार के चार, पटना छठे स्थान पर
पटना में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को प्रदूषण के मामले में देश के छह टाॅप शहराें में बिहार के सीवान, बक्सर, बेगूसराय और छपरा रहे। पटना की स्थिति भी गंभीर रही। सीवान का एक्यूआई लेवल 460 और पटना का 395 रहा। हालत यह है कि अब सड़क पर निकलने पर आंखों में जलन महसूस हो रही है। सबसे अधिक प्रदूषित हवा राजाबाजार इलाका की है। वहां का एक्यूआई लेवल 444 रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही तारामंडल इलाके का एक्यूआई लेवल 399, ईको पार्क का 382, पटना सिटी का 361, गांधी मैदान का 379 और दानापुर का 385 रहा। विशेषज्ञाें के मुताबिक, अब बारिश या तेज हवा चलने पर ही राहत मिलेगी।

उपाय नहीं किए ताे 450 तक जाएगा एक्यूआई लेवल
वायु प्रदूषण विशेषज्ञ रविरंजन सिन्हा ने कहा कि सड़क पर धूल-कण की सफाई और वाहनों के परिचालन में कमी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में एक्यूआई लेवल 450 तक पहुंच सकता है। फॉग के कारण सड़क पर उड़ने वाले धूल-कण और वाहनों से निकलने वाला धुआं धरातल से करीब 150-200 फीट पर मंडरा रहा है। साथ ही लग्न का सीजन होने के कारण पटाखा भी अधिक फोड़े गए हैं। इससे प्रदूषण लेवल बढ़ रहा है। पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा अधिक बढ़ गई है।
मास्क लगा कर सड़क पर निकलें
जनरल फिजिशियन डाॅ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा-प्रदूषण से राहत के लिए घर से निकलें तो मास्क लगा लें। हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ने के कारण पीएम 2.5 लेवल बढ़ गया है। इससे आंखों में जलन महसूस हो रही है। ऐसे में एलर्जी, दमा, हृदय सहित अन्य रोगाें के मरीजों को अधिक नुकसान पहुंचता है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)