हाइलाइट्स
अश्विन और कार्तिक ने भारत को दिलाई यादगार जीत
टीम इंंडिया ने मीरपुर टेस्ट 3 विकेट से जीता
भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से किया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है. मीरपुर में खेला गया दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. भला हो, आर अश्विन (R Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जिन्होंने भारत को यादगार जीत दिलाई. टीम इंडिया के लिए 145 रन बनाने मुश्किल हो गए थे लेकिन आखिर में अश्विन और श्रेयस ने मेजबान फिरकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इस जीत से टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बेहद गदगद दिखाई दिए.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में अश्विन को साइंस लैब में दिखाया गया है. सहवाग ने कैप्शन लिख, ‘ साइंटिस्ट ने कर दिखाया. कैसे भी यह मिल गई. अश्विन ने शानदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की.’ श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां तीन विकेट से जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें:विराट कोहली लगातार तीसरे साल टेस्ट सेंचुरी को तरसे… 10 पारियों में एक अदद हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाए
भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन सुबह तीन विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 74 रन हो गया. अय्यर और अश्विन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. अश्विन 42 और अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के प्रयास से भारत ने दो मैच की श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत की. भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था.
दूसरी ओर अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी इस जीत पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. कार्तिक ने ट्विटर पर अश्विन और श्रेयस की मैच वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ दबाव में अश्विन और श्रेयस ने शानदार पारी खली. शाबाश टीम इंडिया! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के एक कदम करीब पहुंच गए हैं.’
आर अश्विन फिर जीत के हीरो रहे. वह 62 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की. अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए. अश्विन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी 58 रन बनाकर स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, R ashwin, Shreyas iyer, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 12:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)