Changwon Children, Changwon Children Money, Changwon Child Birth Loan- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL जिन जोड़ों के 3 बच्चे होंगे उन्हें सरकार की तरफ से लगभग 70 लाख रुपये की मदद मिलेगी।

स्योल: साउथ कोरिया के एक शहर में ऐसे लोगों को 92 हजार डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) दे रही है जिनके कम से कम 3 बच्चे हैं। स्थानीय मीडिया KNN की बुधवार को आई रिपोर्ट के मुतबिक, साउथ गाइओनसांग प्रांत का चैंगवोन शहर घटती हुई जनसंख्या के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में शहर के प्रशासन ने इस संकट से निपटने के लिए आर्थिक मदद जारी करने का ऐलान किया है। इस नई पॉलिसी के तहत प्रशासन शहर में रहने वाले सभी विवाहित जोड़ों को 10 करोड़ वोन (लगभग 70 लाख रुपये) का लोन दे रहा है।

जानें, क्या है पूरी स्कीम

प्रशासन द्वारा जारी की गई स्कीम के मुताबिक, यदि दंपति एक बच्चे को जन्म देता है तो लोन का ब्याज पूरी तरह माफ हो जाएगा। यदि उनके 2 बच्चे होते हैं तो लोन का 30 प्रतिशत हिस्सा माफ होगा, जबकि 3 बच्चे होने की सूरत में पूरा पैसा ही माफ हो जाएगा और उन्हें एक धेला वापस नहीं देना होगा। इस तरह देखा जाए तो जिन जोड़ों के 3 बच्चे होंगे उन्हें सरकार की तरफ से लगभग 70 लाख रुपये की मदद मिलेगी। साउथ कोरिया की सरकार ने कहा है कि 2020 में देश में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या (2,75,815) से ज्यादा जान गंवाने वाले लोगों की संख्या (3,07,764) रही है।

अधिकारियों को सता रही है चिंता
चैंगवोन शहर के अधिकारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि जल्द ही वहां की जनसंख्या 10 लाख से नीचे आ जाएगी। स्थानीय सरकार का कहना है कि उसकी कोशिश कंपनियों को आकर्षित करके और कामगारों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लड़कों के लिए आवास में सब्सिडी देकर ज्यादा से ज्यादा नौकरियां उत्पन्न करने की है। प्रशासन की कोशिश है कि 2025 तक शहर में 20 हजार नौकरियां पैदा की जा सकें। माना जाता है कि काम करने के लंबे घंटों और घटती नौकरियों के चलते दक्षिण कोरिया के युवा शादी और बच्चे पैदा करने से दूर भाग रहे हैं।

READ More...  PHOTOS: ज्वालामुखी की राख के नीचे दब गए कई गांव, धुएं के गुबार से दिन में हो गया अंधेरा, देखें तस्वीरें

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Original Source(india TV, All rights reserve)