e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 7e0a4b5e0a580e0a482 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4be e0a495e0a580
e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 7e0a4b5e0a580e0a482 e0a4ace0a4bee0a4b0 e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4be e0a495e0a580 1

हाइलाइट्स

इस साल उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है.
दक्षिण कोरियाई सांसद ने इसकी जानकारी दी है.
पिछले साल उत्तर कोरिया ने 70 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण किया था.

प्योंगयांग: तानाशाह किम जोंग उन पूरी दुनिया को बर्बादी की ओर धकेलने में लगे हुए हैं. खुद को सुपरपावर बनाने के चक्कर में मिसाइल दागने का दिखावा लगातार कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि इस साल उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है. दक्षिण कोरिया के सांसदों ने बुधवार को खुफिया अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया जल्द ही अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) का परीक्षण कर सकता है और अपनी परमाणु और मिसाइल क्षमताओं को पूरा करने के लिए वह इस साल अपना सातवां परमाणु परीक्षण करेगा. संसदीय खुफिया समिति के एक सदस्य यू सांग-बम ने कहा कि उत्तर कोरिया इस साल अपनी पिछली चेतावनियों के अनुरूप एक जासूसी उपग्रह भी लॉन्च कर सकता है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस)  के हवाले से सांसदों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अब तक ऊंचे कोण पर बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण किए हैं, लेकिन उसने अब सामान्य कोण पर ही परीक्षण करने की क्षमता हासिल कर ली है. उसका मकसद बस संयुक्त राज्य अमेरिका पर दबाव डालना है. संसदीय खुफिया समिति के एक सदस्य यू सांग-बम ने कहा कि उत्तर कोरिया इस साल अपनी पिछली चेतावनियों के अनुरूप एक जासूसी उपग्रह भी लॉन्च कर सकता है.

इससे पहले बीते शनिवार और सोमवार को उत्तर कोरिया ने लगातार अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने ICBM लॉन्च करने के बाद प्रशांत महासागर को ‘फायरिंग रेंज’ में बदलने की चेतावनी भी थी. दरअसल, साउथ कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया तिलमिलाया हुआ है. पिछले साल, उत्तर कोरिया ने 70 से अधिक मिसाइलों के परीक्षण के साथ एक वार्षिक रिकॉर्ड बनाया. उत्तर कोरिया ने कहा है कि हथियारों का परीक्षण यूएस-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यासों पर एक चेतावनी के लिए था. तभी से वह बार-बार परमाणु हमले की भी चेतावनी देने लगा है ताकि अमेरिका पर अपना खौफ जमा सके.

READ More...  मेक्सिको में खुलेआम चला मौत का खेल, अंधाधुंध फायरिंग में मेयर सहित 18 की मौत

Tags: Missile trial, North korea tension, Nuclear weapon

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)