
हाइलाइट्स
साल 2022 में इन 3 भारतीय गेंदबाजों का रहा बोलबाला
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में लिए सर्वाधिक विकेट
अश्विन और शमी का भी रहा जलवा
नई दिल्ली. साल 2023 का आगाज हो चुका है. बिता साल भारतीय टीम के लिए खट्टी मीठी यादों की तरह रहा. टीम इंडिया ने 2022 में कई विरोधी टीमों को मात देते हुए मैदान में अपना वर्चस्व स्थापित किया. लेकिन टीम को पिछले कुछ सालों की तरह 2022 में भी एक कसक रह गई. वह है आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में नाकामयाबी हाथ लगना. लेकिन टीम इंडिया ने बीते साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक उम्मीद की किरण बाकी रखी है. मौजूदा समय में टीम इंडिया अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है. उम्मीद जताई जा रही है कि ब्लू टीम इस बार फिर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगी.
बात करें देश के लिए बीते साल टेस्ट क्रिकेट में किन तीन खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाए, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- ‘हमारे खिलाड़ी डरते हैं..’, शाहिद अफरीदी ने कप्तान बाबर से मीटिंग के बाद क्यों कहा ऐसा?
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):
साल 2022 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पांच मैच खेलते हुए 10 पारियों में 20.31 की औसत से 22 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 47 रन खर्च कर आठ विकेट रहा.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
दूसरे स्थान पर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है. अश्विन ने बीते साल भारतीय टीम के लिए कुल छह मुकाबले खेले. इस बीच उन्होंने 12 पारियों में 27.70 की औसत से 20 सफलता प्राप्त की. अश्विन का बीते साल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 85 रन खर्च कर छह विकेट रहा.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami):
बीते साल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. शमी ने टीम इंडिया के लिए पांच मैच खेलते हुए 10 पारियों में 34.46 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 75 रन खर्च कर 3 विकेट रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Ravichandran ashwin, Team india
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 07:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)