
रिपोर्ट-हिना आज़मी
देहरादून. बरसात के दिनों में डेंगू के मच्छरों का खतरा बना रहता है. हमारी लापरवाही के चलते डेंगू के मच्छर पनपते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नगर निगम ने डेंगू-मलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इसके तहत देहरादून के हर इलाके में जाकर डेंगू का लार्वा ढूंढकर नष्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही जिसके आसपास यह लार्वा पनप रहा है, उसपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि डेंगू के खिलाफ नगर निगम अभियान चला रहा है. क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जिसमें नोडल अधिकारी संबंधित वॉर्ड के निरीक्षक हैं और इसके अलावा संबंधित थाना क्षेत्र से नामित हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, होमगार्ड, पीआरडी, संबंधित नगर निगम के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. इन सभी का मुख्य काम निगरानी करना और लोगों को जागरूक करना है. यह पूरी टीम डेंगू-मलेरिया के खिलाफ डटकर खड़ी है और लोगों को जागरूक भी कर रही है.
उन्होंने आगे बताया कि यह टीम देहरादून के कोने-कोने में जाकर डेंगू के लार्वा को ढूंढकर नष्ट कर रही है. अगर किसी के घर दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान में डेंगू के मच्छर का लार्वा मिल रहा है, तो उसका जुर्माना वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब 10 से 15 लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
डेंगू का लार्वा मिलने पर 500 रुपये से 50 हजार तक जुर्माना
क्विक रिस्पांस टीम डेंगू मलेरिया के मच्छरों का लार्वा खोज रही है. लोगों से लापरवाही बरतने और साफ सफाई न रखने के मामले में जुर्माना भी वसूला जा रहा है. आपके घर या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अगर पहली बार लार्वा मिलता है तो 500 रुपये, दूसरी बार दो हजार रुपये और उसके बाद भी अगर लार्वा मिलता है, तो 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. अगर आप जुर्माने से और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी से बचना चाहते हैं, तो आसपास पानी न जमा होने दें और मच्छरों को पैदा न होने दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dehradun news, Dengue, Dengue alert
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 17:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)