
सिडनी. कोरोना वायरस के आतंक से अभी तक दुनिया को आजादी नहीं मिली है. अब भी कई देशों में बड़े पैमाने पर इसके संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इस बीच चीन ने पूरी दुनिया के लिए एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. वैज्ञानिकों को चीन के चमगादड़ में एक नया वायरस मिला है. दावा किया किया जा रहा है कि ये कोरोना की तरह ही है. चिंता की बात ये है कि ये वायरस इंसानों में भी फैल सकता है.
ब्रिटिश अखबार मिरर के मुताबिक चीनी और ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने लाओस और म्यांमार की सीमा से सटे चीन के युन्नान प्रांत में 149 चमगादड़ों के सैंपल लिए. जांच के दौरान पता चला कि इसमें पांच ऐसे वायरस हैं जो इंसानों या पशुओं में बीमारी फैला सकता है. इसमें मौजूद BtSY2 नाम का एक वायरस SARS-CoV-2 से जुड़ा हुआ है. ये वहीं वायरस है जिससे पूरी दुनिया में कोविड-19 फैला था.
वायरस के फैलने का खतरा
सिडनी विश्वविद्यालय में एक विकासवादी जीवविज्ञानी और वायरोलॉजिस्ट और रिपोर्ट के सह-लेखक प्रोफेसर एडी होम्स ने कहा, ‘इसका मतलब है कि सार्स-सीओवी-2 जैसे वायरस अभी भी चीनी चमगादड़ों में घूम रहे हैं. लिहाज़ा कोरोना की तरह वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है. शोधकर्ताओं ने एक समय में एक ही चमगादड़ को संक्रमित करने वाले कई वायरस की पहचान की है.
कोरोना की तरह करता है हमला
BtSY2 में स्पाइक प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी होता है, जो कोविड के समान मानव कोशिकाओं पर हमला करता है. यानी इससे ये साफ है कि ये वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है. युन्नान प्रांत में कई रोगजनक वायरस पहले ही पाए जा चुके हैं, जिनमें SARS-CoV-2 के करीबी शामिल हैं, जैसे बैट वायरस RaTG1313 और RpYN0614। इस बात के पहले ही प्रमाण मिल चुके हैं कि SARS-CoV-2 चमगादड़ में उत्पन्न हुआ था, लेकिन यह भी संभावना है कि यह पैंगोलिन, एक पपड़ीदार स्तनपायी के माध्यम से मनुष्यों में फैल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Coronavirus, OMG News
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 14:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)