e0a4b8e0a4bfe0a482e0a497e0a4bee0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac e0a4b8e0a4aee0a4b2e0a588e0a482e0a497e0a4bfe0a495
e0a4b8e0a4bfe0a482e0a497e0a4bee0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4ac e0a4b8e0a4aee0a4b2e0a588e0a482e0a497e0a4bfe0a495 1

हाइलाइट्स

सिंगापुर में पुरुषों के बीच सेक्स पर दो साल तक की जेल की सजा का प्रावधान
अब इस कानून को खत्म किया जाएगा
विवाह के नियमों को नहीं बदला जाएगा

कुआलालंपुर. ब्रिटिश औपनिवेशिक युग से विरासत में मिली सिंगापुर की दंड संहिता की धारा 377A पुरुषों के बीच सेक्स के मामले में दो साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करती है. अब इसे खत्म किया जाएगा. लेकिन ये बदलाव सीमित रहेगा और विवाह के नियमों को नहीं बदला जाएगा.

न्यूज एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक सिंगापुर ने रविवार को घोषणा की है कि विवाह के पारंपरिक मानदंडों की रक्षा करते हुए औपनिवेशिक युग के कानून को निरस्त करके पुरुषों के बीच सेक्स को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा. वार्षिक नेशनल डे पर रैली में अपने भाषण के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि इसे अभी करना सही है क्योंकि अधिकांश सिंगापुरी अब इसे स्वीकार करेंगे.

उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से वयस्कों के बीच निजी यौन संबंध कानून और व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं पैदा करता है. इसके लिए लोगों पर मुकदमा चलाने और न ही इसे अपराध बनाने का कोई औचित्य है. ली ने कहा कि समलैंगिक सेक्स को अपराध घोषित करने वाले कानून को खत्म किया जाएगा और सिंगापुर के पारंपरिक परिवार और सामाजिक मानदंडों पर इसका कोई असर होगा. धारा 377ए को सावधानी से निरस्त किया जाएगा. सिंगापुर में 1930 के दशक में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के तहत दंड संहिता की धारा 377A को लागू किया गया था.

READ More...  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने गए एंथनी अल्बनीस, लेबर पार्टी की जीत को बताया बड़ा लम्हा

मुंबई से भी छोटा सिंगापुर किस मायने में है खास, जानें…

सिंगापुर पर ब्रिटिश शासन 1963 में समाप्त हो गया, जब सिंगापुर मलेशिया का एक राज्य बन गया. यह दो साल बाद आजाद हो गया  लेकिन ब्रिटिशकालीन दंड संहिता को बरकरार रखा गया, जिसमें पुरुषों के बीच यौन संबंधों पर दो साल तक की जेल की सजा का कानून है. समलैंगिक पुरुषों का कहना है कि ये कानून उनके सिर पर लटकती हुई तलवार है और उनके साथ भेदभाव करता है. एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में हर साल हजारों कार्यकर्ता सिंगापुर में पिंक डॉट के नाम से एक रैली करते हैं.

Tags: Homosexual Relation, Marriage, Singapore

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)