e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4a6e0a582e0a4b0 e0a4aee0a482e0a497e0a4b2e0a4b8e0a582e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a49ae0a582e0a4a1e0a4bce0a4be e0a4b2
e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4a6e0a582e0a4b0 e0a4aee0a482e0a497e0a4b2e0a4b8e0a582e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a49ae0a582e0a4a1e0a4bce0a4be e0a4b2 1

मुंबईः बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की. दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूम-धाम से शादी की. इस शादी में कई VVIP मेहमान शामिल हुए. अब शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने पहली बार नई दिल्ली में उपस्थिति दर्ज कराई. अपने ससुराल जाने के लिए कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा से मैचिंग आउटफिट चुना (Sidharth-Kiara Video). इस दौरान दोनों को लाल रंग के कपड़े पहने देखा गया. कपल अपनी शादी के एक दिन बाद सिद्धार्थ के घर कुछ फंक्शन के लिए दिल्ली पहुंचा. कपल जैसे ही दिल्ली में एयरपोर्ट के बाहर पहुंचा, दोनों का अंदाज देखने लायक था.

कियारा आडवाणी ने इस दौरान रेड सूट, गुलाबी चूड़े, मंगलसूत्र और कान में झुमके पहने थे. इसके साथ ही उन्होंने सिंदूर भी लगाया था. कियारा का यह अंदाज देखकर कोई भी उनके लुक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया. वहीं दूसरी तरफ कियारा को देखकर कई लोगों को सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी याद आ गईं. जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने लॉन्ग टाइम क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग सात फेरे लिए थे.

दरअसल, शादी के दूसरे ही दिन अथिया को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. जहां वह बेहद सिंपल लुक में थीं. अथिया ने ना तो कोई चूड़े पहने थे, ना ही सिंदूर लगाया था. इसके अलावा उन्होंने शर्ट और जींस में कैजुअल लुक रखा था. ऐसे में कई लोगों को अथिया का यह लुक पसंद नहीं आया और यूजर्स ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाने पर ले लिया. कई ने उन्हें नई दुल्हन की तरह रहने की नसीहत दी तो कई ने उनके लुक्स पर निशाना साधा.

READ More...  संजय कपूर ने दुबई में दी बर्थडे पार्टी, बेगम सारा संग पहुंचे पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, साथ में दिए पोज

और अब कियारा का लुक देखने के बाद एक बार फिर यूजर्स को अथिया याद आ गई हैं. कई ने कॉमेंट करते हुए अथिया को कियारा से सीख लेने की नसीहत तक दे डाली. दूसरी तरफ कियारा भी जब हाल शादी के बाद एयरपोर्ट पहुंचीं तो बेहद सिंपल लुक में थीं. लेकिन, उन्होंने ट्रेक सूट में होते हुए भी सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़े पहन रखे थे. शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ मीडिया के सामने भी खुलकर पोज देते दिखे.

Tags: Athiya shetty, Bollywood, Kiara Advani, Sidharth Malhotra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)