
हाइलाइट्स
सिगरेट खरीदने से मना करने पर 45 वर्षीय व्यक्ति ने की दोस्त की हत्या
मृतक की बड़ी बहन ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपी युवक गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी घटना, पुलिस ने खोला राज
मुंबई: मुंबई में दोस्त की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 32 वर्षीय दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि दोस्त ने शराब पार्टी के बाद सिगरेट खरीदने से मना कर दिया था. डोंबिवली पुलिस ने कल यानी शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना 4 नवंबर दोपहर की है, जब आरोपी व्यक्ति ने अपने दोस्त की इतनी पिटाई की कि वह बेसुध हो गया. जिसके बाद अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया.
पूरे मामले को लेकर डीसीपी जोन-3 सचिन गुंजन ने बताया कि 4 नवंबर की दोपहर मृतक युवक, उसका दोस्त और एक अन्य दोस्त डोंबिवली में शराब पार्टी से लौट रहे थे. जिसके बाद तीनों, डोंबिवली पूर्व के पेंडसे नगर में मृतक की बिल्डिंग के पास गए. जहां आरोपी ने मृतक व्यक्ति को सिगरेट खरीदने के लिए कहा. मृतक व्यक्ति ने सिगरेट खरीदने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. धीरे-धीरे बहस बढ़ती गई और यह मारपीट में बदल गई. गुस्से में आगबबूला आरोपी ने मृतक की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया. आरोपी युवक, मृतक को तब तक पीटता रहा जब तक वह बेसुध नहीं हो गया. इसके बाद मृतक युवक, जो अपनी बड़ी बहन के साथ रहता वह घर चला गया. घर पहुंचने पर युवक ने अपनी बहन से तेज सिरदर्द होने के बात कही. जिसके बाद उसे कलवा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी से मिला सुराग
भाई की मौत के बाद बहन ने इमारत के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई. जिसमें उसने, अपने भाई की उसके दोस्त द्वारा की जा रही पिटाई देखी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की बहन ने रामनगर थाने में संपर्क किया. जहां पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai crime, Mumbai News, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 11:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)