
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर 2-0 से बनाई बढ़त.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट 4 जनवरी को होगा.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कंगारू टीम ने अब तक दो मैच में मेहमान टीम को एकतरफा शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. वहीं, तीसरा मुकाबला नए साल की शुरुआत में 4 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा. मेहमान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
डीन एल्गर ने विश्वास जताया कि उनकी टीम चैंपियनशिप में अभी वापसी कर सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम की शान के बारे में भी चर्चा की. चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका की स्थिति की बात करें तो टीम के लिए सिडनी टेस्ट काफी अहम हो जाता है. यदि टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कायमयाब हो जाती है तो टीम के पास एक बेहतरीन मौका होगा. लेकिन यदि मेहमान टीम को इस मैच में भी हार मिलती है तब सभी दरवाजे डीन एल्गर एंड कंपनी के लिए बंद हो चुके होंगे.
हम टीम की शान के लिए खेल रहे हैं- डीन एल्गर
सिडनी टेस्ट से पहले मेहमान टीम के कप्तान ने कहा, ‘हम अब सम्मान के लिए खेल रहे हैं और अपनी टीम की शान के लिए खेल रहे हैं. हमें विश्वास है कि हम अभी भी वापसी कर सकते हैं. तीसरे टेस्ट में बड़े प्रयास कर सकते हैं. अब आगे बढ़ने और गर्व के लिए खेलना हमारे लिए काफी जरूरी है. मुझे पता है हमारे खराब प्रदर्शन से काफी लोग आहत हैं.’
टीम इंडिया के ज्यादा चांस
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, दूसरी टीम के रूप में मौजूदा समय में टीम इंडिया के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 की शुरुआत में ही टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा. भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज को अपने नाम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Dean Elgar, South africa, World Test Championship Final
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 21:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)