e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 70 e0a4abe0a580e0a4b8e0a4a6e0a580 e0a4a4e0a495 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be e0a4af
e0a4b8e0a4bfe0a4a4e0a482e0a4ace0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 70 e0a4abe0a580e0a4b8e0a4a6e0a580 e0a4a4e0a495 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be e0a4af 1

हाइलाइट्स

पिछले 6 महीनों में लिबर्टी शूज के स्टॉक का भाव दोगुना हो गया है.
कंपनी एक दिन में 50 हजार से ज्यादा जूते बनाने की क्षमता रखती है.
बिजनेस को लेकर कंपनी की मजबूत कमेंट्री के बाद आई शेयर के भाव में तेजी आई.

मुंबई. फुटवेयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी लिबर्टी शूज ने कमजोर बाजार में भी निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कराया है. लिबर्टी शूज का स्टॉक बुधवार को 15 फीसदी उछलकर चार साल के उच्च स्तर 286.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. वहीं पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक करीब 32 फीसदी चढ़ गया है. इस शेयर का ऑल टाइम हाई 351 रुपये है जिसे इसने जुलाई 2014 में बनाया था.

वहीं सितंबर में अब तक इस शेयर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है क्योंकि मार्केट में गिरावट के बावजूद इसके भाव में 70 फीसदी की तेजी आई है. जबकि पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक का भाव दोगुना हो गया है.

Multibagger Stock : इस स्‍टॉक का रिटर्न सुनकर आप भी कहेंगे- काश! मैंने भी लगाए होते पैसे

कोरोना महामारी के बाद कंपनी का बिजनेस बढ़ा
लिबर्टी शूज फुटवेयर बनाने वाली मशहूर कंपनी है और एक दिन में 50 हजार से ज्यादा जूते बनाने की क्षमता रखती है. हाल ही में लंबे वक्त के बाद कंपनी ने नए कलेवर के साथ स्नीकर की नई रेंज Leap7x लांच की. अपने बिजनेस को लेकर कंपनी ने बताया कि हमारा ध्यान डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को मजबूत बनाने पर है. 10,000 से ज्यादा शहरों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं. कोरोना महामारी के बाद हमारा बिजनेस बढ़ा है. लिबर्टी शूज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दस अलग-अलग ब्रांड बनाता है. इसमें लीप 7X, हीलर, लुसी एंड ल्यूक और अहा कंपनी के स्वामित्व वाले ब्रांड शामिल हैं. इन ब्रांड्स ने मार्केट में बेहतर प्रदर्शन किया है.

READ More...  Google Vs CCI: सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करेगा गूगल, कहा- सीसीआई के साथ करेंगे सहयोग

ये भी पढ़ें- बिकवाली रही तो 57 हजार से नीचे जाएगा सेंसेक्‍स, कहां दांव लगाएं निवेशक?

वहीं कंपनी के बिजनेस और बेहतर कमेंट्री के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स ने लिबर्टी शूज पर पॉजिटिव नजरिया रख रहे हैं. टेक्निकली यह शेयर चार्ट पर मजबूत दिख रहा है. ऐसे में लंबी अवधि के लिए इसमें खरीदी की राय दी जा रही है. अगर हर गिरावट पर यह शेयर मिले तो इसे पोर्टफोलियो में रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Investment and return, Stock market, Stock tips

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)