e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a5 e0a4aee0a4b2e0a58de0a4b9e0a58be0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a4b8e0a587
e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a4bee0a4b0e0a58de0a4a5 e0a4aee0a4b2e0a58de0a4b9e0a58be0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a4b8e0a587 1

नई दिल्ली: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जियो’ जैसी सफल फिल्मों के साथ करियर में आगे बढ़ रही हैं. अभिनेत्री अभी रुकने के मूड में नहीं हैं. एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण के साथ ‘आरसी-15’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. अब एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कियारा विजय लालवानी की फिल्म में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिन्होंने इससे पहले फरहान अख्तर की साल 2010 की फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ को निर्देशित किया था.

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी और विजय लालवानी एक थ्रिलर के लिए साथ आएंगे, जिसका नाम अस्थायी रूप से ‘लैम्ब’ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कियारा इसमें अपनी पिछली सभी भूमिकाओं से बिल्कुल अलग किरदार निभाएंगी. कथित तौर पर, फिल्म में सहायक भूमिकाओं में अन्य चर्चित अभिनेताओं को भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कियारा अगले साल फरवरी के आसपास ही प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि इससे पहले वे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ शादी के जश्न में व्यस्त होंगी.

इस बीच, विजय लालवानी अपनी दूसरी फिल्म ‘एम्पायर’ पर काम करने में व्यस्त हैं, जो एक थ्रिलर है और पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी को उजागर करती है. इसमें तापसी पन्नू, अरविंद स्वामी, कुमुद मिश्रा और गोविंद नामदेव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कियारा आडवाणी की बात करें तो वे फिलहाल विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. उनके पास ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘RC15’ भी हैं.

READ More...  विद्या बालन के साथ काम कर चुका है ये सिंगर, पहनता है मां का मंगलसूत्र, वजह जान निकल जाएंगे आंसू

Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)