e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a582 e0a4aee0a582e0a4b8e0a587e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a4be e0a495e0a587 e0a4a6e0a58be0a4b8e0a58de0a4a4
e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a7e0a582 e0a4aee0a582e0a4b8e0a587e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a4be e0a495e0a587 e0a4a6e0a58be0a4b8e0a58de0a4a4 1

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सिद्धू के साथ उनकी कार में जाने वाला दोस्त गुरविंदर ने पुलिस को बयान दिया है. इस दौरान उसने कई अहम जानकारी शेयर की है. फिलहाल गुरविंदर का लुधियाना के डीएसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक यह घटना का सबसे महत्वपूर्ण चश्मदीद है, जिसने सिद्धू के साथ थार में बैठते वक्त बोला था की बुलेट प्रूफ गाड़ी ले लेते है लेकिन सिद्धू थार से उसके साथ निकल गए थे. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसे वाला के दोस्त गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि कार पर पहली बार गोलियों की बौछार करने के बाद उसने भी हमलावरों पर दो गोलियां चलाईं थीं.

उसने पुलिस को बताया ‘मैंने अपनी पिस्तौल से दो बार फायरिंग की, लेकिन हमलावरों ने कार को तीनों तरफ से घेर लिया और गोलियां चला दीं. एक हमलावर ने असॉल्ट राइफल से सामने से फायरिंग की. इस दौरान मैं खुद को बचाने के लिए चकरा गया. हमलावरों का फोकस सिद्धू पर था. पुलिस को दिए अपने बयान में गुरविंदर ने कहा ‘जब हमला हुआ तो मोसेवाला अपनी मामी के घर जा रहा था. उसने अपने सुरक्षाकर्मियों को साथ में नहीं लिया क्योंकि घर पास में ही था और थार कार पहले से ही भरी हुई थी’.

बता दें कि वारदात में घायल मूसेवाला के दो दोस्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह का लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों को कल रात करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल लाया गया था. गुरविंदर सिंह (26) के दाहिने हाथ में गोली लगी है जबकि गुरप्रीत सिंह (32) को बाएं हाथ और दाहिनी जांघ में गोली लगी है.

READ More...  सफदरजंग अस्पताल में यूपी-बिहार के मरीजों को इलाज कराना और आसान, अब जहां विभाग वहीं होगा OPD रजिस्ट्रेशन

मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे उनके पैतृक गांव मूसा में होगा. सिद्धू की डेड बॉडी का गत सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया था और मंगलवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया. गायक सिद्धू मूसेवाला जून में शादी के बंधन में बंधने वाले थे. उनकी सगाई संगरूर के भवानीगढ़ उपखंड के सरघेरी गांव की एक लड़की से हुई थी, जो वर्तमान में कनाडा में बस गई हैं.

Tags: Punjab, Sidhu Moose Wala

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)