e0a4b8e0a4bfe0a4b0e0a58de0a4ab e0a487e0a4b8 e0a48fe0a495 e0a497e0a4b2e0a4a4e0a580 e0a495e0a580 e0a4b5e0a49ce0a4b9 e0a4b8e0a587 e0a485

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी मोस्ट अवेटेड मराठी फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ सात’ में नजर आएंगे. वहीं, मंगलवार को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह शिवाजी महाराज के लुक में नजर आए, दो उनके फैंस के लिए खुशी की बात है, लेकिन फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रीलीज होने के बाद खूब ट्रोल हो रहा है.

दरअसल, जिस सीन में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. उस फ्रेम में एक झूमर भी दिखाता है. जिसमें बल्ब लगे हैं. ट्रोलिंग के पीछे का कारण यही है. क्योंकि बल्ब का आविष्कार छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यकाल के काफी बाद हुआ था.

Akshay Kumar, Akshay Kumar Shivaji Maharaj look, Akshay Kumar trolled, अक्षय कुमार का शिवाजी महाराज लुक, अक्षय कुमार ट्रोल

Instagram Printshot

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उस सीन को रोशन करते हुए सिनेमैटोग्राफर सोच भी क्या रहा था.’ एक अन्य ने लिखा, ‘फोकस खींचने वाले ने उसे ‘लाइट’ ईयर्स से मिस कर दिया. वे एक पीरियड फिल्म बना रहे हैं और उन्होंने टाइमलाइन के साथ खिलवाड़ किया है. कुछ शोध अच्छा होगा. अच्छी बात यह है कि निमार्ता सोशल मीडिया से सीख ले सकते हैं और प्रोडक्शन में हुई गलती को सुधार सकते हैं.’

बता दें, अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहा हूं. राज ठाकरे की वजह से मुझे ये भूमिका मिली है, उन्होंने मुझसे कहा तुम्हे ये भूमिका निभानी चाहिए. मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जी का किरदार निभाना बहुत बड़ी बात है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा’.

READ More...  FILM REVIEW: आपकी मसाला मास एंटरटेनमेंट वाली फिल्म की कमी पूरी करती है 'धमाका'

Tags: Akshay kumar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)