नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी मोस्ट अवेटेड मराठी फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ सात’ में नजर आएंगे. वहीं, मंगलवार को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह शिवाजी महाराज के लुक में नजर आए, दो उनके फैंस के लिए खुशी की बात है, लेकिन फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रीलीज होने के बाद खूब ट्रोल हो रहा है.
दरअसल, जिस सीन में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. उस फ्रेम में एक झूमर भी दिखाता है. जिसमें बल्ब लगे हैं. ट्रोलिंग के पीछे का कारण यही है. क्योंकि बल्ब का आविष्कार छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यकाल के काफी बाद हुआ था.

Instagram Printshot
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उस सीन को रोशन करते हुए सिनेमैटोग्राफर सोच भी क्या रहा था.’ एक अन्य ने लिखा, ‘फोकस खींचने वाले ने उसे ‘लाइट’ ईयर्स से मिस कर दिया. वे एक पीरियड फिल्म बना रहे हैं और उन्होंने टाइमलाइन के साथ खिलवाड़ किया है. कुछ शोध अच्छा होगा. अच्छी बात यह है कि निमार्ता सोशल मीडिया से सीख ले सकते हैं और प्रोडक्शन में हुई गलती को सुधार सकते हैं.’
बता दें, अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहा हूं. राज ठाकरे की वजह से मुझे ये भूमिका मिली है, उन्होंने मुझसे कहा तुम्हे ये भूमिका निभानी चाहिए. मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जी का किरदार निभाना बहुत बड़ी बात है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 23:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)