
हाइलाइट्स
मनी इंश्योरेंस में सभी तरह के लिक्विड फंड जैसे- नकद, चैक आदि को कवर किया जाता है
चोरी, धोखाधड़ी और लूटपाट जैसी परिस्थितियों में इंश्योरेंस कंपनी करती है नुकसान की भरपाई
किसी तरह की गलती या लापरवाही के कारण होने वाली पैसों की हानि को नहीं किया जाता है कवर
मुंबई. इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स (Insurance Products) बचत और सुरक्षा दोनों प्रदान करते हैं. लेकिन इनका मुख्य उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना होने पर उसके नुकसान की भरपाई करना होता है. बाजार में कई तरह के इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं. इनमें से एक मनी इंश्योरेंस है, जो कि बिजनेस में पैसों से जुड़े जोखिम को लेकर सुरक्षा प्रदान करता है. मनी इंश्योरेंस में चोरी, डकैती और लूट से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है. आप मनी इंश्योरेंस में मिलने वाले सभी बेनेफिट और विकल्प को चुन सकते हैं या अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एडजस्टमेंट कर पॉलिसी खरीद सकते हैं.
इंश्योरेंस सलाहकारों का कहना है कि, कोई भी व्यवसाय जिसमें पैसों का लेनदेन अधिक होता है इसलिए डकैती या लूटपाट जैसी घटनाओं को लेकर अपने पैसों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. मनी इंश्योरेंस में निवेश करने से व्यक्ति को ऐसी परिस्थितियों से जुड़े जोखिम को कम करने में मदद मिलती है. अगर कोई व्यक्ति इस तरह की घटना का शिकार हो जाता है तो मनी इंश्योरेंस के तहत वह अपने नुकसान के लिए क्लेम कर सकता है.
मनी इंश्योरेंस में मिलने वाली सुरक्षा
मनी इंश्योरेंस में सभी तरह के लिक्विड फंड जैसे- नकद, चैक, ड्राफ्ट, ट्रेजरी नोट्स, करेंसी और पोस्टल ऑर्डर को कवर किया जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस इंश्योरेंस के लिए भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम ज्यादा नहीं होता है और पैसों से जुड़ी सुरक्षा मिलती है. हम अक्सर लाइफ, हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस लेते हैं लेकिन बिजनेस की सुरक्षा की ओर हमारा ध्यान कभी नहीं जाता है जो कि काफी महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 299 रुपये में 10 लाख का बीमा, ऐसे उठाएं Post Office की इस आकर्षक योजना का लाभ
मनी इंश्योरेंस की मदद से हर जोखिमपूर्ण परिस्थिति में पैसों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. दुकान में होने वाली लूटपाट से लेकर डकैती सभी घटनाओं को मनी इंश्योरेंस में कवर किया जाता है.
इस तरह के नुकसान से नहीं मिलती है सुरक्षा
आम तौर पर किसी तरह की गलती या लापरवाही के कारण होने वाली पैसों की हानि और किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ से होने वाला रुपयों का नुकसान जो कि बीमित नहीं है या बीमित व्यक्ति के अनाधिकृत कर्मचारी नहीं है. इस तरह की घटना या मामलों को मनी इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जाता
है.
इसके अलावा बाढ़, चक्रवात, युद्ध और युद्ध जैसे कार्यों के कारण होने वाले पैसों के नुकसान को भी मनी इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जाता है. इसलिए मनी इंश्योरेंस खरीदने से पहले आप पॉलिसी शर्तों को अच्छे से पढ़ लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health Insurance, Insurance, Insurance Policy
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 17:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)