e0a4b8e0a4bfe0a4b0e0a58de0a4ab 4 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4aee0a4be e0a495e0a4b0e0a4a8e0a4be e0a4b9e0a588 e0a4b2
e0a4b8e0a4bfe0a4b0e0a58de0a4ab 4 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a4aee0a4be e0a495e0a4b0e0a4a8e0a4be e0a4b9e0a588 e0a4b2 1

नई दिल्ली. अगर आप पेंशनभोगी हैं तो ये खबर आपके काम की है. पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए 30 नवंबर 2022 तक अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना आवश्यक है. हालांकि, केंद्र सरकार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सुपर सीनियर पेंशनभोगियों को हर साल 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति देती है. जीवन प्रमाण जमा करने के लिए अलग अलग तरीके हैं. केंद्र सरकार के पेंशनभोगी अपना वार्षिक जीवन प्रमाणपत्र इन 6 तरीकों से जमा कर सकते हैं.

पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक होता है. सरकारी पेंशनभोगियों को बिना रूकावट अपनी पेंशन पाने के लिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नही.

ये भी पढ़ें: ICICI बैंक ने बल्क FD रेट्स में किया बदलाव, 15 महीने से 3 साल तक मिलेगा 6.80% ब्याज

1. लाइफ सर्टिफिकेट स्वयं ऑनलाइन भी जेनरेट किया जा सकता है. केंद्र सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से आप डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं. आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिए डिजिटल सर्टिफिकेट जेनरेट किया जा सकता है.

2. डोर स्टेप सर्विस के जरिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सर्विस का उपयोग करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच एक गठबंधन है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि शामिल हैं.

READ More...  Multibagger Stock : इस शेयर ने 4 साल में ही लगा दी पैसों की ‘ढेरी’, आपके पोर्टफालियो में भी होना चाहिए यह स्‍टॉक

ये भी पढ़ें: इस बैंकिंग शेयर ने 4 महीने में दिया 49% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह

3. आप वेबसाइट (doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login) या डोरस्टेप बैंकिंग, मोबाइल ऐप या टोल फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा अपने लिए बुक कर सकते हैं.

4. आप डिजिटली लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पा रहे हैं तो जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है, उसकी ब्रांच में जाकर इसे जमा कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Life certificate, Life certificate for pensioners

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)