
हाइलाइट्स
सीएनजी को जीवाश्म ईंधन के क्लीनर विकल्प के तौर पर लाया गया था.
यह पेट्रोल और डीजल से करीब 80 फीसदी कम कार्बन मोनो ऑक्साइड पैदा करती है.
सीएनजी आपके इंजन की लाइफ और आम सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर है.
नई दिल्ली. पर्यावरण की बेहतरी के लिए अब सरकारें धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं. लेकिन इससे पहले हरित ईंधन के रूप में गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल की जगह सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस का इस्तेमाल शुरू किया गया था. सरकारों की ओर से इसे काफी समर्थन मिला था. इसका असर काफी देखा भी गया. दिल्ली में सीएनजी बसों के आने से प्रदूषण में काफी हद तक गिरावट देखी गई था.
क्या सीएनजी सिर्फ इसलिए बेहतर है कि यह प्रदूषण कम करती है? बेशक, इसको मुख्य रूप से इसी के लिए जाना जाता है लेकिन कुछ अन्य फैक्टर भी हैं जिनकी वजह से सीएनजी को पेट्रोल और डीजल के बेहतर ईंधन विकल्प माना जाता है. इसलिए कंपनियों ने ऐसी कारें भी बनाईं जो पेट्रोल व सीएनजी दोनों पर चल सकें. आज हम ऐसे ही कुछ कारकों के बारे में बात करेंगे.
साफ और हरित
जैसा कि हमने कहा कि सीएनजी सबसे अधिक इसी बात के लिए जानी जाती है कि यह पर्यावरण को जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल-डीजल) के मुकाबले कम क्षति पहुंचाती है. पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी से 80 फीसदी कम कार्बन मोनो ऑक्साइड निकलता है. इसके अलावा सीएनजी उपरोक्त अन्य 2 विकल्पों के मुकाबले 45 फीसदी कम हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन करती है.
पेट्रोल-डीजल से सुरक्षित है सीएनजी
सीएनजी लिक्विड फॉर्म में नहीं होती है. इसके गैस के रूप में होने के कारण बाहर निकलने पर ये पेट्रोल-और डीजल के मुकाबले जल्द खत्म हो जाती है इससे आग लगने का खतरा कम हो जाता है. सीएनजी के कंटेनर पेट्रोल व डीजल के टैंक के मुकाबले अधिक मजबूती से बने होते हैं. इसके अलावा सीएनजी 540 डिग्री सेल्सियस पर जलना शुरू करती है जो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले करीब दोगुना है.
कार इंजन के लिए बेहतर
सीएनजी आपकी कार के इंजन के लिए बेहतर है. यह पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इंजन में कम कचड़ा छोड़ती है. सीएनजी जलते समय ऐसे कण नहीं बनाती है जो पेट्रोल-डीजल द्वारा बनाए जाते हैं. इससे इंजन के पाइप्स को कम क्षति पहुंचती है जिससे इंजन का जीवनकाल बढ़ जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Automobile, Car, CNG
FIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 14:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)