
हाइलाइट्स
आरसीपी सिंह ने अपने भाषण में केंद्र द्वारा चलाई जा रहे हैं सभी योजनाओं की प्रशंसा की.
राज्य सरकार की आलोचना करते हुए पूछा कि तवे की रोटी पलटी नहीं जाए तो क्या होगा?
आरसीपी ने बिहार की राजनीति की तुलना तवे की रोटी से की और इसे पलटने का संकेत किया.
नालंदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में पहुंच कर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नूरसराय प्रखंड के कुंदी गांव में आम जनता मिलन समारोह में शामिल हुए आरसीपी ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया.
आरसीपी सिंह ने कहा, ‘मैं कभी झूठ नहीं बोलता, हमें मंत्री पद से इसलिए हटाया गया कि हमारे बढ़ते कद से लोग जलने लगे थे.’ आरसीपी सिंह ने इस आम जनता मिलन समारोह में अपने केंद्रीय मंत्री बनने की पूरी दास्तान भी सुनाई कि कैसे केंद्र से प्रस्ताव आया और कैसे मेरा नाम केंद्र के पास भेजा गया.
आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार और नेता नहीं बदले तो यही होगा जो पिछले 30 सालों से बिहार में होता आ रहा है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान केंद्र के द्वारा चलाई जा रहे हैं सभी योजनाओं की प्रशंसा की. उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों की आलोचना करते हुए जनता से कहा कि अगर तवे पर रोटी पलटी नहीं जाए तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि अगर पलटी नहीं जाए तो वह जल जाएगी और ऐसी ही राजनीति बिहार में चल रही है.
सुनें बयान-देखें तेवर
आरसीपी सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को जमकर लताड़ा. साथ ही बिहार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि यह सिर्फ सरकार की नाकामी की वजह से है. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि हम मंत्री बनाए गए तो उन्हें जलन होने लगी. हमारे इस्तीफा देने से आप अगर मंत्री बनते तो हम ही माला पहना देते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, Nalanda news, RCP Singh
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 21:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)