सीतामढ़ी4 घंटे पहले
अंकित के घर सुरक्षा में लगाए गए पुलिसवाले।
सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का वीडियो देखने को लेकर हुए विवाद के चाकूबाजी में घायल अंकित हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया है। आज दरभंगा से नानपुर तक तीन थानों की पुलिस ने एस्कॉर्ट कर उसे घर तक पहुंचाया है। DMCH से डिस्चार्ज कराने के बाद पहले दरभंगा की लहेरियासराय पुलिस, फिर जाले थाना पुलिस और उसके बाद सीतामढ़ी की नानपुर थाना पुलिस ने अंकित के साथ उसके घर तक आई। फिलहाल घर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
अंकित के घर पर तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन पुलिस अभी भी नूपुर शर्मा के वीडियो से हुए विवाद को बात से इंकार कर रही है। परिजनों का कहना है कि आज भी अधिकारियों द्वारा नूपुर शर्मा की बात को भुलाने की सलाह उसे दी गई है। अंकित के मोबाइल को जांच के लिए पुलिस ने सीज कर लिया है।

घर आया जख्मी अंकित।
अपनी शिकायत पर कायम है पीड़ित अंकित
अपने घर पहुंचे अंकित ने अभी भी कहा कि वह नूपुर शर्मा से जुड़ा वीडियो देख रहा था। उसके बाद उसके चेहरे पर धुआं उड़ाया गया। जिसका विरोध करने पर उसे चाकू गोदकर जख्मी कर दिया गया। पुलिस द्वारा दुकान पर भांग-गांजा के सेवन करने की बात पर उसने कहा कि वो यह सब काम नहीं करता है।
इधर अंकित के परिजनों का कहना है कि उन्हें अभी भी गांव के बाहर जाने से डर लग रहा है। विवाद क्या हुआ था, ये पता नहीं। लेकिन माहौल देख कर उन्हें बाहर निकलने में डर लग रहा है।
DSP ने आरोपों से किया इंकार
सूत्रों ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण मामले को दबाया जा रहा है। जख्मी अंकित से मिलने के लिए आज पुपरी DSP विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे। हालांकि DSP विनोद कुमार का कहना है कि ऐसी बात नहीं है। आपस में नशा करने के कारण सभी में विवाद हुआ था। फिलहाल गांव में स्थित सामान्य है। दोनों समुदाय के लोगों के साथ पुलिस ने शांति समिति की बैठक भी की है।
सवाल यह उठ रहा है कि जब स्थिति सामान्य है तो इतनी संख्या में पुलिस को सुरक्षा में क्यों लगाया गया? बात जो भी हो, लेकिन अभी भी पीड़ित परिवार के साथ उनके स्वजन और पुलिस घटना को लेकर अलर्ट हैं।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)