e0a4b8e0a580e0a4ace0a580e0a486e0a488 e0a495e0a587 dla e0a49ce0a4bfe0a4a4e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0
e0a4b8e0a580e0a4ace0a580e0a486e0a488 e0a495e0a587 dla e0a49ce0a4bfe0a4a4e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 1

हाइलाइट्स

सीबीआई के DLA जितेंद्र कुमार ने की आत्‍महत्‍या
दिल्‍ली में थे पोस्‍टेड, सुसाइड नोट में बताई वजह
मानसिक तनाव और बीमारी के चलते उठाया ये कदम

नई दिल्‍ली. सीबीआई (CBI) की ACB ब्रांच के डायरेक्टर ऑफ प्रोसिकुशन (DLA) जितेंद्र कुमार (48) ने आत्महत्या कर ली. उनका दो साल पहले ही दिल्‍ली ट्रांसफर हुआ था, इससे पहले वे चंडीगढ़ में पोस्‍टेड थे. में हिमाचल प्रदेश के मंडी के निवासी थे. उन्‍होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे थे और इससे निराश होकर यह कदम उठाया है. उन्‍होंने बीमारी को अपनी आत्‍महत्‍या का जिम्‍मेदार बताया है.

दरअसल सीबीआई की में जो ACB ब्रांच है, उसने शराब नीति घोटाले की FIR की थी. ACB ही उस केस की जांच कर रही है. उसी ब्रांच में DLA के पद यानी डिप्टी लीगल एडवाईजर के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार को ही सब डायरेक्टर ऑफ प्रोसिकुशन बनाया हुआ था. जो ACB को लीगल सलाह देते थे. DLA पेशे से वकील होते हैं जो CBI के डायरेक्टर ऑफ प्रोसिकुशन विभाग के अंदर आते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 23:31 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Rajat Sharma’s Blog: ‘पुलिस को वसूली का आदेश’: महाराष्ट्र के गृह मंत्री की भूमिका की जांच हो