
हाइलाइट्स
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ हो रही
सीबीआई दफ्तर में समन देकर सोमवार को बुलाया गया
सिसोदिया के पहले हुए बयान की कॉपी देकर शुरू की पूछताछ
नई दिल्ली. दिल्ली में शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार मामले में तलब किए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सोमवार को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर सीबीआई (CBI) हेडक्वाटर पहुंचे और यहां उनसे 11.30 पर पूछताछ शुरू हुई जो बीते 7 घंटों से लगातार जारी है. हालांकि उन्हें लंच के लिए आधे घंटे का ब्रेक दिया गया था. सिसोदिया पहले राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उनके समर्थन में आप कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतर गए और सीबीआई दफ्तर पर उन्होंने प्रदर्शन किया.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले सिसोदिया के घर पर जो बयान हुए थे उसकी कॉपी उन्हें दिखाई गई. इसके बाद इसी मामले के अन्य आरोपी विजय नायर और हैदराबाद के व्यापारी अभिषेक बोइनपली जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया था, उनके बारे में मनीष सिसोदिया से पूछताछ हुई. ऐसा बताया गया है कि आरोपी विजय नायर और अभिषेक दिल्ली की आबकारी की नई नीति बनाने वाली मीटिंग्स में हमेशा शामिल होते थे, इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया को होती थी लिहाजा इनके रिश्तों को लेकर पूछताछ हुई.
1 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा गया
सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया से दिनेश अरोड़ा की कंपनी राधा इंडस्ट्री में समीर महेन्द्र के जरिए भेजे जानेवाले 1 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा गया. अभी तक कि पूछताछ में विजय नायर, अभिषेक का एक्साइज की मीटिंग्स में शामिल होना और उनका एक्साइज के अफसरों को प्रलोभन देकर मनचाहे शराब कारोबारी को लाइसेंस दिलवाने को लेकर पूछताछ हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 19:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)