e0a4b8e0a580e0a4aee0a4be e0a4aae0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a486e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4a1e0a58de0a4b0e0a58be0a4a8
e0a4b8e0a580e0a4aee0a4be e0a4aae0a4bee0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a486e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4a1e0a58de0a4b0e0a58be0a4a8 1

हाइलाइट्स

कश्‍मीर और पंजाब से जुड़ी सीमा पर तैनात हुई एंटी ड्रोन गन
पाकिस्‍तान से आने वाले ड्रोन को मार गिराने की तैयारी
सूत्रों ने दी जानकारी, कहा- फिलहाल ट्रायल हो रहा है

जम्‍मू. अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पार कर आने वाले ड्रोन को मार गिराने की तैयारी कर ली गई है. पाकिस्‍तान (Pakistan) की ओर से आने वाले ड्रोन ड्रग्‍स, हथियारों की खेप भारत में ला रहे थे. सूत्रों ने बताया है कि अब गृह मंत्रालय की ओर से ट्रायल की तौर पर जम्‍मू कश्‍मीर और पंजाब की सीमा पर एंटी ड्रोन गन को तैनात किया गया है. ये सीमा पार से आने वाले ड्रोन से निपटेंगी. ये एंटी ड्रोन गन पूरी तरह भारत में ही निर्मित हैं और ये किसी भी ड्रोन को स्‍पॉट करने, उसकी गतिविधि को भांपने और मार गिराने में सक्षम हैं. सूत्रों ने बताया है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच करीब 553 किमी लंबी अंतरराष्‍ट्रीय सीमा है, जिसकी सुरक्षा का जिम्‍मा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पास है. जम्‍मू कश्‍मीर में भारत पाकिस्‍तान सीमा 198 किमी लंबी है जो कठुआ से लेकर जिला जम्‍मू के अखनूर सेक्‍टर तक है.

सूत्रों ने बताया कि सीमा पार से आने वाले ड्रोन या तो देर रात या फिर तड़के आते हैं. इनसे मादक पदार्थों, हथियारों की खेप भेजी जा रही है. बीते दो सालों में ड्रोन आने की घटना में तेजी से वृद्धि देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक करीब 200 बार ये ड्रोन पंजाब और कश्‍मीर की सीमा पर देखे गए हैं और कई ड्रोन को मार गिराया गया है. कुछ ड्रोन से ड्रग्‍स तो कुछ से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इनसे निपटने के लिए अब पुख्‍ता इंतजाम किए जा रहे हैं. भारत में ही निर्मित एंटी ड्रोन गन की तैनाती से राहत मिल सकेगी. सूत्रों का कहना है कि एंटी ड्रोन गन हाथ से चलाने के साथ- साथ मोबाइल गन भी है. इसे किसी भी व्‍हीकल पर फिट किया जा सकता है. उन्‍होंने बताया कि नेशनल टैक्निकल रिसर्च आरगानिेजेशन ( NTRO ) अब इस पर भी काम कर रहा है कि ड्रोन की फ्रीक्‍वेंसी मिलने के बाद उसके हैंडलर तक की रेंज को जैम किया जा सके.

READ More...  विपक्ष के PM फेस को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा-इससे भाजपा को होगा फायदा, ममता बनर्जी पर कहा कि....

नहीं रूके हैं ड्रोन, सीमा पार से भेजे जा रहे 
जम्मू और पंजाब में 107 बार ड्रोन की मूवमेंट ट्रैक किया गया. पिछले साल पहले सात महीनों में 97 बार ड्रोन की मूवमेंट को देखा गया था, जिसमें 31 बार जम्मू में ड्रोन देखे गए थे. इस साल जम्मू की सीमा पर जनवरी माह से जुलाई तक 14 बार ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. पंजाब में भी 7 ड्र्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया है. जम्‍मू में भी एलओसी के आसपास ड्रोन की मूवमेंट लगातार देखी गई है. गौरतलब है कि जम्‍मू में एयरफोर्स के टैक्निकल एयरपोर्ट पर जून 2021 में पाकिस्‍तानी ड्रोन से हमला किया गया था. इसमें दो ड्रोन का इस्‍तेमाल हुआ था.

Tags: Anti Drone System, BSF, Indo-Pak border

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)