सीवान8 घंटे पहले
सीवान में सड़क हादसा, 24 घायल
सीवान में रविवार सुबह 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला सीवान जिले के सीवान–सीतलपुर SH 73 पर स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के समीप घटी। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक सीवान सीतलपुर एसएच घंटों बाधित रहा। मौके पर बसंतपुर थाने की पुलिस रेस्क्यू में लगे हुए है बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा।
वहीं, हादसे में घायलों की पहचान माझा गढ़ की रहने वाली पुनीत कुमार की पत्नी करीब 28 वर्षीय अनुराधा देवी, महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव की रहने वाले स्व.रामदेव तिवारी के 32 पुत्र धर्मेंद्र तिवारी, छपरा जिले के तरैया के भलुआ गांव के रहने वाले गणेश रावत का 26 वर्षीय पुत्र नुकुल रावत, गोपालगंज जिले के सिधवलिया के रहने वाले हरदेव यादव का 24 वर्षीय पुत्र बुलेट यादव, गोपालगंज जिले के मीरगंज के रहने वाले नयाय खां का 28 वर्षीय पुत्र जवान खां, नयाज खां की पुत्री आयसा खां समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

सीवान में रविवार सुबह 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
कोहरे की वजह से सड़क पर हुआ हादसा
कोहरे की वजह से ये भिड़ंत हुई। दोनों वाहन चालक अनियंत्रित हो गए और साइड लेने के दौरान दोनों आपस में टकरा गए। घटना के बाद बस के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। जिस में बैठे करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना में चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सदर अस्पताल में मचा कोहराम
सीवान सदर अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि घटना की जानकारी मिलते ही सीवान सदर अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट हो गया। मौके पर सीवान सदर अस्पताल से भी कई एंबुलेंस पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल लाने की कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय समाज सेवी श्रीनिवास यादव लोगों का इलाज कराने में जुटे हैं।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)