e0a4b8e0a580e0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bee0a487e0a495e0a4bfe0a4b2 e0a49ae0a58be0a4b0 e0a495e0a580 e0a49ce0a4ae

सीवानएक घंटा पहले

सीवान में साइकिल चोर की सरेआम पिटाई।

सीवान में गुरुवार देर शाम लोगों ने एक साइकिल चोर की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को साथ में लेकर थाने चली गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर गांव का निवासी लंगड़ा कबाड़ी के रूप में की गई। दरअसल, सीवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के पास एक साइकिल खड़ी थी। इसी दौरान चोर साइकिल लेकर भागने लगा। तभी साइकिल का मालिक मौके पर पहुंच जोर-जोर से शोर मचाने लगा। चोर साइकिल छोड़ भागने लगा। इसके बाद लोगों ने चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

आरोपी से पूछताछ करते लोग।

आरोपी से पूछताछ करते लोग।

इधर, साइकिल चोर को पकड़ में आते ही अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर तक लोगों ने उसे बैठाकर रखा। वहीं, लोगों द्वारा चोरी करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर चोर उनकी बातों को घुमाता रहा।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  योग दिवस पर जानिए मुंगेर के मशहूर योग आश्रम को:59 सालों से लोगों को यहां सिखाया जा रहा योग, 77 देशों में है शाखाएं