e0a4b8e0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b6e0a587e0a496e0a4b0 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab cbi
e0a4b8e0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b6e0a587e0a496e0a4b0 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab cbi 1

हाइलाइट्स

सीबीआई ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
फर्जी फोन नंबर (स्पूफिंग) के जरिए 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की रंगदारी वसूलने का आरोप
चंद्रशेखर के कानूनी मामलों को देखने वाले संजय जैन का नाम भी शामिल

नई दिल्ली. सीबीआई ने शुक्रवार को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा जिन लोगों की जांच की जा रही थी उन लोगों से कथित तौर पर फर्जी फोन नंबर (स्पूफिंग) के जरिए 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की रंगदारी वसूलने के मामले में यह आरोप पत्र दायर किया गया है. तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,चेंगलपट्टू के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कथित तौर पर डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर धोखा देने की साजिश रची.

एजेंसी ने अपने आरोपपत्र में चंद्रशेखर और उसके कानूनी मामलों को देखने वाले संजय जैन का नाम लिया है. चंद्रशेखर विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रतिरूपण और धोखाधड़ी के लिए कई मामलों का सामना कर रहा है.

सीबीआई ने लगाया बड़ा आरोप

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘आरोपियों में से एक (चंद्रशेखर) ने अक्टूबर 2019 के दौरान हिरासत में पैरोल पर रहते हुए कथित रूप से अपराध किया था. कॉल स्पूफिंग तकनीकों का उपयोग करके खुद को भारत सरकार का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए ऐसे कई लोगों को फोन किया जो विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा विभिन्न आपराधिक मामलों में जांच का सामना कर रहे थे.’

ये भी पढ़ें: नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से तोड़ दिया था संपर्क, लेकिन जैकलीन फर्नांडीज महाठग से लगातार तोहफे लेती रहीं

READ More...  3 युवतियों सहित 4 मुसाफिरों को जाना था वियतनाम, बैठ गए कनाडा की फ्लाइट में और फिर जो हो हुआ वो…

एजेंसी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने उनके मामलों को निपटाने के आश्वासन पर उनसे रिश्वत के रूप में खासी धन उगाही की, लेकिन उसने अपने निजी इस्तेमाल के लिए इसका दुरुपयोग किया.

Tags: Sukesh Chandrasekhar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)